प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर को रेल मार्ग से जोड़ने व जागेश्वरधाम बांदकपुर में ट्रेनों के स्टापेज बढ़ाने का मुद्दा उठाया सांसद राहुल सिंह लोधी ने
तीनबत्ती न्यूज : 09 अगस्त ,2024
सागर : बुंदेलखंड के सागर संभाग के दमोह (Damoh ) जिले में स्थित दो प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर ( Kundalpur )को रेल मार्ग से जोड़ने और जागेश्वरधाम बांदकपुर (Jageshwarnath Shiv temple Bandakpur ) में विभिन्न रेल गाड़ियों के स्टापेज बढ़ाए जाने को लेकर लोकसभा ( Loksabha) में दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी (Rahul Singh Lodhi ) ने मुद्दा उठाया है.
______________
▪️Video : सांसद राहुल सिंह लोधी ने संसद में उठाया मुद्दा
_______________
दमोह संसदीय क्षेत्र के सांसद राहुल सिंह लोधी ने संसद के सत्र के दौरान लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह किया है कि दमोह संसदीय क्षेत्र के तहत दो विश्व प्रसिद्ध धार्मिक क्षेत्र आते हैं जिनमें जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. तीर्थ यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बांदकपुर रेलवे स्टेशन से निकलने वाली विभिन्न रेल गाड़ियों का स्टापेज घोषित किया जाए जिससे विभिन्न राज्यों से आने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके.
श्री सिंह ने बुंदेलखंड के प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर का भी उल्लेख करते हुए रेल मंत्री से कुंडलपुर को रेल मार्ग से जोड़ने की मांग उठाई. उन्होने कहा कि 2004 और 2011 में रेल मंत्रालय द्वारा जबलपुर-दमोह बाया कुंडलपुर-पन्ना रेल मार्ग हेतु सर्वे भी कराया गया था जिसकी रिपोर्ट भी रेल मंत्रालय को सौंपी जा चुकी है. मगर कुंडलपुर को दमोह से रेल मार्ग से नहीं जोड़ा गया है. जबकि रेल मार्ग से जुड़ने से जनप्रतिनिधियों को भी दिल्ली जाने के लिए 200 किमी का अतिरिक्त सफर करना पड़ता है. कुंडलपुर पन्ना रेल मार्ग के जुड़ जाने से 100 किमी की दूर कम हो सकती है. उन्होने रेल मंत्री से आग्रह किया कि कुंडलपुर को रेल मार्ग से जोड़ दिए जाने से देश के विभिन्न स्थानों से आने वाले जैन श्रद्धालुओं को भी सीधी सुविधा प्राप्त हो सकेगी. कुंडलपुर के बड़े बाबा आदिनाथ भगवान की प्राचीन प्रतिमा भव्य जिनालय में विराजमान है. जिनके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है.
सांसद राहुल सिंह ने बताया कि दमोह संसदीय क्षेत्र के कुंडलपुर जैन तीर्थ क्षेत्र को रेल मार्ग से जोड़ने और जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर में विभिन्न ट्रेनों के स्टापेज बढ़ाए जाने को लेकर आज लोकसभा में रेल मंत्री से आग्रह किया है. जिससे देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सकेगी.
___________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें