एक पेड़ मां के नाम का संदेश देने साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले सुरखी के युवा: मंत्री गोविंद राजपूत ने दिखाई हरी झंडी
तीनबत्ती न्यूज : 18 अगस्त ,2024
सागर। प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि देश के हर युवा को आपको अपनी प्रकृति और पर्यावरण की प्रति चिंतित रहना चाहिए तभी आने वाले समय में हम कई प्रकार की परेशानियों से बच पाएंगे। श्री राजपूत ने यह बात भारत भ्रमण की यात्रा पर एक पेड़ मां के नाम का संकल्प लेकर निकले युवाओं को हरी झंडी दिखाते हुए कही। खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने इन युवाओं के संकल्प तथा यात्रा के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज जरूरत देश के हर युवा की पर्यावरण को लेकर जागरूक होने की है। श्री राजपूत ने कहा कि हमारे लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पर्यावरण के लिए संदेश, संकल्प "एक पेड़ मां के नाम" अब जन अभियान बन चुका है और लोग जागरुक हो रहे हैं। मंत्री श्री राजपूत ने तीनों युवाओं के लिए नई साइकिल इस अभियान के लिए देते हुए आवश्यक सामग्री प्रदान की है।
गौरतलब है कि एक पेड़ मां के नाम का संकल्प तथा संदेश को लेकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चंदौनी से विशाल ठाकुर, हीरालाल प्रजापति, राकेश ठाकुर साइकिल से निकले हैं। यह युवा पूरे भारत भ्रमण करते हुए पौधरोपण करेंगे तथा जगह-जगह पौधा लगाते हुए एक पेड़ मां के नाम का संदेश गांव-गांव तक पहुंचाएंगे।
भारत यात्रा के लिए निकले हीरालाल प्रजापति ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा तथा एक पेड़ मां के नाम का संदेश पूरे देश को देना है और पर्यावरण के प्रति भारत के लोगों को जागरूक करना है। भारत यात्रा के बाद हम सभी लोग दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
देश के हर हिस्से में हो सुरखी विधानसभा के नाम से एक वृक्ष
पर्यावरण तथा एक पेड़ मां के नाम का संदेश पूरे देश में साइकिल से भ्रमण करके देने के लिए निकले राकेश ठाकुर का कहना है कि हमारी सुरखी विधानसभा क्षेत्र के नाम से देश के हर हिस्से में हम वृक्ष लगाएंगे हमारा 5 लाख वृक्ष लगाने का संकल्प है इसके लिए हमारे क्षेत्र के विधायक एवं मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा हम सभी के लिए साइकिल प्रदान की गई तथा सभी आवश्यक सामग्री सहित हम सभी को जरूरी शासन प्रशासन के नंबर उपलब्ध कराए गए हैं उनके इस सहयोग से हमारा यह अभियान सरल और सुगम होगा।
___________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें