महापौर ने जर्जर व क्षतिग्रस्त भवनों के समीक्षा की नियमानुसार कार्यवाई के निर्देश ▪️ सागर में 127 भवन चिन्हित : 10 भवन बिल्कुल जर्जर : सूची की जारी

महापौर ने जर्जर व क्षतिग्रस्त भवनों के समीक्षा की नियमानुसार कार्यवाई के निर्देश

▪️ सागर में 127 भवन चिन्हित : 10 भवन बिल्कुल जर्जर : सूची की जारी


तीनबत्ती न्यूज : 05 अगस्त ,2024

सागर :  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने निगम सभा कक्ष में नगर निगम के अधिकारियों ,समस्त इंजीनियर, जोन प्रभारियों और कर संग्राहकों की आवश्यक बैठक ली । उपायुक्त श्री एस.एस.बघेल ने जानकारी दी कि नगर में चिन्हित किए गए 127 मकान में से लगभग 10 भवन जो बिल्कुल जर्जर हालत में हैं जिनसे जनहानि की संभावना है,उनको गिराया जाना आवश्यक है। 
महापौर ने कहा कि ऐसे जर्जर भवन जिनसे जनहानि की संभावना हो उनको दो दिवस का नोटिस देकर गिराने की कार्यवाही प्रारंभ की जाय।  उन्होंने कहा कि इसके बाद शेष मकानों की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु दलों का गठन किया जाय जिसमें संबंधित वार्ड का इंजीनियर, सफाई दरोगा, करसंग्राहक को शामिल किया जाय उसके बाद जर्जर भवनों को नियमानुसार गिराने की कार्यवाही की जाय ताकि कोई अप्रिय दुर्घटना न हो।




बैठक उन्होंने शहर के क्षतिग्रस्त भवनों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए की समस्त अधिकारी,कर्मचारी जो फील्ड वर्क में संलग्न हैं वह अपने-अपने वार्डों के क्षतिग्रस्त भवनों की तुरंत सूची बनाकर प्रस्तुत करें, ताकि नियमानुसार उन क्षतिग्रस्त भवनों के विरूद्व कार्रवाई की जा सके । बैठक में संपूर्ण कार्यवाही का नोडल अधिकारी श्री एस एस बघेल को नियुक्त किया गया है जिनके निर्देशन में समस्त इंजीनियर जोन प्रभारी ,टैक्स कलेक्टर और दरोगा परस्पर सामंजस बनाकर कार्य करेंगे।
बैठक में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने शाहपुर में हुई दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए हुए कहा कि शहर में स्थित क्षतिग्रस्त मकानों को गिराने की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ की जाए साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ऐसे नागरिक जो किराए से अथवा स्वयं के ऐसे भवनों में निवास कर रहे है और वे जीर्णशीर्ण अवस्था में हो चुके हैं वह ऐसे क्षतिग्रस्त भवनो में निवास न करें जिससे जनहानि से बचा सकें।
 महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने कहा कि क्षतिग्रस्त भवनों को चिन्हित करने और उन्हें गिराने में किसी भी प्रकार से लापरवाही न बरती जाए क्योंकि यह विषय लोगों की जान -माल से जुड़ा है इसलिए इसको सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए शीघ्र कार्यवाही की जाए और वार्ड पार्षदों को भी इस पूरी कार्यवाही से अवगत कराया जाए ।

ये रहे मोजूद

बैठक में राजस्व सभापति श्री विनोद तिवारी, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सभापति श्री अनूप उर्मिल ने भी अपने वार्डों में क्षतिग्रस्त भवनों की जानकारी दी।
बैठक में उपायुक्त एस.एस.बघेल, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, पूरनलाल अहिरवार, स्वास्थ्य अधिकारी राजेशसिंह राजपूत, सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा, राजकुमार साहू, संयम चतुर्वेदी, बबलेश साहू, राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी, समस्त जोन प्रभारी एवं करसंग्राहक उपस्थित थे।

 क्षतिग्रस्त मकान ,इस प्रकार हैः
श्री महंत नरहरिदास मठ वृन्दावन बाग ट्रस्ट श्री देव वृन्दावनबाग मंदिर गोपालगंज वार्ड, श्री चेतन पिता स्व0देवेन्द्र संिह राजपूत पी.टी.सी.ग्राउंड के पास एकता कालोनी, श्री छोटे खां /फातू खां चंद्रशेखर वार्ड, श्रीमति रामकली भावसींग, विष्णु प्रसाद / दामोदर गौतम गणेश मंदिर के पास चंद्रशेखर वार्ड, श्रीमति पुष्पा / स्व.सरेश कुमार सेन एवं अन्य भण्डारी तिगड्डा जवाहगंज वार्ड, श्रीमति छाया /स्व.अखिल केशरवानी एवं अन्य 7, शीतला मंदिर के पास, रवि केशरवानी एवं अन्य 4  जवाहरगंज वार्ड, बिहारी लाल नारायण /मनकूराम जयसवाल कटरा वार्ड, वहीद खां, शहीद खा,इरफान एवं अन्य अधिपत्य-श्री सलीम/हमीद, श्री शेख अहमद, श्री शेख अहमद, शेख बप्पू/नूरमुहम्मद, राकेश / कपूरचंद जैन कटरा वार्ड, वक्फ संपत्ति पटैरिया स्वीट्स के बाजू में, श्री देपेश / गुलाबचंद जैन, कटरा वार्ड, श्री प्रदीप जैन / हुकुमचंद जैन, कटरा वार्ड, श्री संजय, नितेश अंशु जैन / कपूरचंद जैन, कटरा वार्ड, श्री गौरीशंकर/श्री मूलचंद टेलर/श्याम नामदेव, युसुफअली मार्केट के पीछे कुंआ के पास, रामपुरा वार्ड, मु.सगीर/कतयाव खां, तसलीम खां,/स्व.मु.शकील/मु.याकूब खां एवं अन्य रहवासी, कटरा मस्जिद के बाजू से रामपुरा वार्ड, श्री लक्ष्मीचंद मूलचंद मलैया स्टेशनरी दुकान कटरा पुलिस चौकी के पास, रामपुरा वार्ड, मकान / मंदिर वन्दावन ट्रस्ट महंत हरभजन दास, प्रेम दास गौरमूर्ति रोड मेन रोड के बाजू से दुकान रामपुरा वार्ड, गोपाल / लक्ष्मन पटैल, रावत जी के पेट्रोल पंप के पीछे बाघराज वार्ड, श्री अंकित /वदमन चौरसिया, राजघाट चौराहा बाघराज वार्ड, सरकारी स्कूल लालटोरिया गल्ला मैदान के पास बाघराज वार्ड, प्रियंका पुत्री बलराम गौतम वरदान होटल के पास इन्द्रानगर वार्ड, श्रीमति पुष्पा बाई / मनोराम रैकवार, पी.टी.सी.गांउण्ड के पास सिविल लाईन, सागर, श्रीमति गनेशीबाई तकिया मस्जिद के सामने सिविल लाईन वार्ड, श्री अब्दुल सत्तार खान, लाल स्कूल के पीछे सिविल लाईन वार्ड, जेल क्वाटर गोपालगंज थाने के सामने सिविल लाईन, श्रीमति वंदना जैन, सतपाल जैन, यशपाल जैन आदि, तकिया मस्जिद के सामने सिविल लाईन, श्री गनेश राजपूत भाग्यश्री राजपूत, दुबे सर्विसिंग के पीछे आर्शीवाद होटल सिविल लाईन, श्रीमति माया / स्व.श्री रमेशकुमार, नीतेश नीतू पिता स्व.रमेश कुमार चौरसिया एल.आई.जी.-24 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी वार्ड, वार्ड क्रं 5, रामगोपाल / स्व.रज्जनलाल चौरसिया एम.आई.जी.-25, श्रीमति देविका / श्री कैलाश नारायण श्रीवास्तव, पोद्वार कालोनी वार्ड क्रं 5, वृन्दावन मंदिर ट्रस्ट झंझाचौक म.नं.-48 गोपालगंज वार्ड एवं मकान नं. 117 गोपालगंज वार्ड, श्री रूपनारायण , श्री महेन्द्र, अखिलेश विष्णुप्रसाद तिवारी, जैन मंदिर के सामने, म.नं. 158 गोपालगंज वार्ड, हरप्रसाद / स्व.हरिशंकर गुरू, म.नं. 166 झण्डाचौक, गोपाल वार्ड, श्री मुन्नालाल पटैल, पटैरिया जी के पास वृन्दावन वार्ड, श्री राजकुमार / निर्मलसिंह ठाकुर पटैरिया जी फार्म वार्ड नं. 7, श्री गौरीशंकर / हरिराम पटैल, वृन्दावन र्वाउ, श्री चिरोंजीलाल / गनेश विश्वकर्मा पटैरिया जी के पास वार्ड नं. 7, चतुर्भुज / सियाराम सैनी, वकौली के पास वार्ड नं. 7, श्री विशाल/प्रकाश रैकवार बीजासेन मंदिर के पास वार्ड नं. 7, श्रीमति सियारानी स्व.श्री बाबूलाल, धनीराम, अशोक,राकेश कुमार/स्व.श्री बाबूलाल खरे हनुमान मंदिर के पास वार्ड नं. 9 मकान 115/116, श्री सुनील कुमार बसंत कुमार, म.नं. 213/192/202/1/वार्ड 09/मुख्य मार्ग साहू टंेट के सामने, श्री कमल / रमेश रैकवार विश्वकर्मा गली वार्ड क्रं 14 तिलकगंज वार्ड, श्री जगदीश भगवान प्रसन्न बंसराम अहिरवार, गणेश मंदिर के सामने वार्ड क्रंे 15 , श्रीमति बलिया बाई मूलचंद, शोभारानी मूलचंद गणेश मंदिर के सामने वार्ड नं. 15, श्री लालसिंह पंजाबी/अवतार सिंह लालासिंह, गुरूद्वारा के सामने वार्ड क्रं 15, सुरेश कुमार /स्व.श्री महेशप्रसाद केशरवानी गुरूद्वारा के सामने वार्ड नं. 15, श्री शंकरलाल /श्री गुन्नूलाल अहिवार, व्यासगली ब्रिज के सामने सुभाषनगर वार्ड, श्रीमति बेनीबाई/श्री तीरथ जाटव खुशीपुरा स्कूल के पीछे, सुभाषनगर वार्ड, श्री बब्लू भाई पटैल एण्ड कंपनी विश्वभारती स्कूल के भीतर, श्रीमति कुसुमरानी /दामोदर पटैल बड़े कुंआ के पास सुभाषनगर वार्ड, श्री नरेश/हुकुमचंद विश्वकर्मा माता मढ़िया फर्श राय की कुलिया वार्ड क्रं. 25, विजय / भगवानदास रैकवार माता मढ़िया फर्श वार्ड नं. 25, राजकुमार /स्व.श्री गणेश विश्वकर्मा माता मढ़िया फर्श वार्ड नं. 25, श्रीमति हल्कीबाई / स्वश्री बाबूलाल पटैल विजय टाकीज रोड वार्ड क्रं 25, श्री हरीश/कन्छेदीलाल पटैल डॉ.नाचनदास के पीछे मोतीनगर वार्ड, श्री कल्लू / कन्छेदीलाल पटैल, श्री कमलेश / कंछेदीलाल पटैल डॉ.नाचनदास के पीछे मोतीनगर वार्ड,  लीला मिश्रा/ नारायण मिश्रा, श्री शांतकुमार जैन बाबडी के आगे वार्ड क्रं 25, श्री छोटेलाल / भैयालाल विंजई राकेश राय के सामने चंद्रशेखर वार्ड, विष्णु / दामोदर प्रसाद गौतम, श्रीमति रामकली/भावसींग गणेश मंदिर के पास चंद्रशेखर वार्ड, शेख अहमद काम्पलेक्स के पास चंद्रशेखर वार्ड, श्रीमति आशा/मोहन पटैल लक्ष्मी अगरबत्ती के पास चंद्रशेखर वार्ड,. रामदास सवभैया, म.नं. 501/183 चंद्रशेखर वार्ड, बालचंद नीमोन वाले हनुमान पायगा म.नं. 282/206 इतवारी वार्ड, रामनारायण नन्दूराम बड़ोनिया म.नं. 334/352 इतवारी वार्ड, श्री भुवानीप्रसाद बाबूलाल लख्मीचंद, राजीवकुमार/भवानीप्रसाद गुप्ता, श्री कन्हैयालाल सोनी गिरवर वाले, श्याम भण्डार घाटी पर मेन रोड गांधीचौक वार्ड, संतोष जैन पारस टाकीज वाले गांधी चौक वार्ड, नवीन सोनी गांधीचौक वार्ड, राजू सराफ, सुरेश सोनी, दिलीप सोनी, गांधीचौक वार्ड श्री गोकलचंद समैया आटा चक्की के सामने गांधी चौक वार्ड, गौरीशंकर सैनी$1 राजेश किराना के सामने गांधी चौक वार्ड, श्रीमति तेजाबाई जोजे जमुनाप्रसाद बल्द श्री मौजीलाल जैन, श्रीमति फूलाबाई/स्व.श्री हेमराज घोषी, रविकुमार, किरण सिंह, उदय प्रभात एवं अन्य, म.नं. 492/260-493/261/1 विवेकानंद वार्ड, सरजूप्रसाद/जमनाप्रसाद, गनरेशीबाई/सरजू प्रसाद एवं अन्य विवेकानंद वार्ड, श्री गुलाम मुं./अब्दुल शकी मार्ग, केशवगंज वार्ड, करीम / जब्बार शकी मार्ग केशवगंज वार्ड, श्रीमति हाजरा बी अली भाई मु.रज्जाक इमाम चौक केशवगंज वार्ड,  श्रीमति शांतिबाई / घनश्याम रैकवार मंदिर वाला फर्श, सलीम / अब्दुल मंदिर वाला फर्श, देवीप्रसाद / माते कोरी गौण बाबा मंदिर, श्री पुरूषौत्तम, देवेन्द्र मिश्रा, इमाम चौक केशवगंज वार्ड, श्रीमति तुलसाबाई गोविंद प्रसाद एवं अन्य-07, म.नं.63/1 रोहणमार्ग डी.पी, श्रीमति नेक परवीन कुरैशी बी, सिटी कोतवाली के सामने चकराघाट वार्ड, मो.हाशिम अंसारी नवरंग वालों के घर के बाजू से चकराघाट वार्ड, श्री सोनू खटीक मूलचंद खटीक डॉ.वीरेन्द्र खटीक के मकान के पास चकराघाट वार्ड, श्री पुरूषौत्तम काशीराम तैलंग बरियाघाट वार्ड, तेजी / छत्ते कोरी 33/47 कोरी मुहाल बरियाघााट वार्ड, श्रीमति कुसुम, शरद कुमार, नीरज कुमार/स्व.श्री प्रकाश चंद सोनी गुप्ता ट्रेवल्स के सामने बरियाघाट म.नं. 100/108, श्री देव राधा बल्लभ ट्रस्ट कील वुलाखिया ट्रस्ट, राम प्याऊ के पास म.नं. 198/165/2 बरियाघाट वार्ड, श्री गिरधारी/कामताप्रसाद सोनी, आनंद भण्डार के बाजू से बरियाघाट वार्ड, म.नं.259/212/1, ग्याप्रसाद पिता श्री बिहारीलाल चौबे सिद्वेश्वर मंदिर के पीछे म.नं. 366/301 बरियाघाट,श्री लक्ष्मीनारायण सिलाकारी सिद्वेश्वर मंदिर के पीछे, रामकिशन पिता श्री नाथूराम सुनार आनंद भंडार के पास, बरियाघाट, कोटा जैन मंदिर ट्रस्ट मुनीम लख्मीचंद मोदी लुहार की कुलिया, म.नं. 323/261, श्रीमति हीराबाई / श्रवणकुमार एवं कौशल्या म.नं.62/29 लक्ष्मीपुरा वार्ड, श्री पूनालाल/हीरालाल जैन म.नं. 80/40/1 लक्ष्मीपुरा वार्ड, संजय / वीरेन्द्र समैया, म.ंन. 83/43 लक्ष्मीपुरा वार्ड, रत्नेश/गोपाल जड़िया म.नं.119/78 लक्ष्मीपुरा वार्ड, श्री मदन गोपाल / रामप्रसाद दुबे म.नं. 122/30/1 लक्ष्मीपुरा वार्ड, श्री खुशीलाल /लक्ष्मन कोरी 133/89 लक्ष्मीपुरा वार्ड, श्री कृष्ण 139 लक्ष्मीपुरा, बाहूवली सेवादल ट्रस्ट 140 लक्ष्मीपुरा वार्ड, सीताराम / भैरों प्रसाद दुबे रहवासी रमेश/हरिराम दुबे आकाश / रमेश ,हरिनारायण/परमानंद दुबे रहवासी आकाश रमेश काली तिगड्डा पुरव्याऊ टौरी वार्ड, नन्नाई / वृन्दावन सोनी रहवासी नरेश सोनी,, रहवासी श्री सुनील/रामगोपाल चौरसिया पठा रोड पुरव्याऊ वार्ड, श्रीमति मीरा चौरसिया तिली वार्ड, गोपाल/लक्ष्मन पटैल रावत पेट्रोल पम्प के पीछे बाघराज वार्ड, श्री अंकित / लक्ष्मन चौरसिया राजघाट चौराहा रोड बाघराज वार्ड, सरकारी स्कूल लाल टौरिया गल्ला मैदान के पास बाघराज वार्ड, नितिन / राजेन्द्र कुमार जड़िया रामपुरा वार्ड, श्रीमति सबरानी / स्व.नारायण प्रसाद चौधरी गणेश मंदिर के सामने भगवानगंज वार्ड, कत्तू खां मजार के पास, चंद्रशेखर वार्ड एवं सूर्यांश पिता कुंजीलाल तिवारी बरियाघाट वार्ड है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive