प्रसिद्ध श्री पहलवान बब्बा हनुमान मंदिर के संचालन हेतु सरकारी समिति गठित

प्रसिद्ध श्री पहलवान बब्बा हनुमान मंदिर के संचालन हेतु सरकारी समिति गठित


तीनबत्ती न्यूज : 07 अगस्त, 2024
सागर : सागर के कचहरी घाटी स्थित श्री पहलवान बब्बा हनुमान मंदिर का संचालन अब सरकारी कमेटी करेगी। जिला प्रशासन ने शासकीय भूमि पर बना हुआ देव स्थान मानते हुए संचालन कमेटी बनाई है। इस मामले में मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष और  मुख्य कर्ताधर्ता रामेश्वर प्रसाद तिवारी का कहना है कि अदालत के आदेश पर बनी कमेटी के मुताबिक हम लोग मंदिर का संचालन कर रहे थे। नवागत कलेक्टर को अपना पक्ष रखेंगे। यहा बता दे रम्मू तिवारी पिछले 40 साल से  इस मंदिर के संचालन करके बेहतर व्यवस्थाएं बनाई और परिसर में  जान सहयोग से मंदिर बनाए है। 

कलेक्टर ने किए आदेश जारी 




कलेक्टर दीपक आर्य ने 30 जुलाई 2024 को एक आदेश जारी किया है। 
आदेश के मुताबिक  मध्य प्रदेश शासन आध्यात्म विभाग भोपाल के पत्र कमांक एफ 7-1,12319 दिनांक 05.02.2019 के अनुसार म.प्र. शासन गृह विभाग की अधिसूचना क्रमांक 6104/होम/3 दिनांक 01 अक्टूबर 195 के आयटम कगांक 05 के प्रकाश में संधारित देवस्थानन मंदिर धार्मिक संस्था एवं अमान्यता की व्यवस्था नियम 1575 में अधिस्थापित करते हुये संलग्न नियम जारी किये गये है तथा देवस्थानों, मंदिरों की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिये देवस्थान स्तरीय समिति गठन करने के निर्देश दिये गये है। 
इसी के परिपालन में देव श्री पहलवान बब्बा हनुमान मंदिर सिद्ध धाम कचहरी घाटी सागर मंदिर सार्वजनिक देवस्थान है तथा शासकीय भूमि पर बना हुआ है।
अतः देव श्री पहलवान  हनुमान मंदिर सिद्व धाम कचहरी घाटी सागर को शासकीय देव स्थान मानते हुऐ उसके प्रबंधन हेतु पूर्व में जारी सभी आदेश अपास्त करते हुऐ शासन आदेशानुसार ।निमानुसार देवस्थान स्तरीय समिति का गठन किया जाता है। 


यह बनी कमेटी
मंदिर की संचालन कमेटी में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पदेन अध्यक्ष, अनुविभागीय अधिकारी लो.नि.वि./ग्रा.या.से पदेन सदस्य, 
तहसीलदार/नायब तहसीलदारपदेन सदस्य सचिव,मुख्य नगर पालिका अधिकारी,पदेन सदस्यराजस्व निरीक्षक
पदेनसदस्यपुजारी पदेनसदस्य और प्रभारी मंत्री द्वारा नामांकित दो व्यक्ति नामाकिंत होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
इसकी प्रतिलिपि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही रामेश्वर प्रसाद तिवारी उपाध्यक्ष श्री देव पहलवान हनुमान मंदिर, श्री राजकुमार नामदेव सचिव श्री देव पहलवान हनुमान मंदिर,श्री कृष्ण मुरारी राजोरिया सदस्य श्री देव पहलवान हनुमान मंदिर, श्री आत्माराम तिवारी सदस्य श्री देव पहलवान हनुमान मंदिर, श्री गणेश प्रसाद सैनी सदस्य श्री देव पहलवान हनुमान मंदिर और श्री के.एल. तिवारी सदस्य श्री देव पहलवान हनुमान मंदिर को भेजी गई है। 


कलेक्टर को अवगत कराएंगे : रम्मू तिवारी

कलेक्टर द्वारा बनाई गई नई व्यवस्था को लेकर लंबे समय से संचालन में जुटे रम्मू तिवारी का कहना है कि सेशन कोर्ट के आदेश के बाद एसडीएम  अध्यक्षता में संचालन किया जा रहा था। जो नई व्यवस्था की गई है उसके संबंध में पूरी स्थिति से नवागत कलेक्टर को अवगत कराते हुए पूरा पक्ष रखा जाएगा।  उन्होंने कहा कि मंदिर का कामकाज पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। जनभावनाओं के अनुरूप निर्णय कराने का निवेदन किया जाएगा। 

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________








Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive