Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Veerangana Durgavati Tiger Reserve : वीरांगना दुर्गावती टाईगर रिजर्व नौरादेही अभयारण्य से शेष विस्थापितों को मुआवजा हेतु लगाई गई चौपाल

Veerangana Durgavati Tiger Reserve: वीरांगना दुर्गावती टाईगर रिजर्व नौरादेही अभयारण्य से शेष विस्थापितों को मुआवजा हेतु लगाई गई चौपाल




तीनबत्ती न्यूज :  02 अगस्त 2024

सागर
वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व,
(Veerangana Durgavati Tiger Reserve ) नौरादेही अभयारण्य से शेष विस्थापितों को मुआवजा हेतु कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में विस्थापित हो रहे ग्रामीण जनों की सुनवाई की गई। जिसमें डीएफओ नौरादेही श्री ए. के. अंसारी, एसडीएम रहली श्री गोविंद दुबे, एसडीएम देवरी श्रीमती भव्या त्रिपाठी, श्री मुनव्वर खान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। सुनवाई में ग्रामीण जनों के दस्तावेजों की जांच की गई एवं उनका मौके पर ही अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया।


पूतदेही ग्राम में अपात्र हितग्राहियों की प्राप्त आपत्तियों का अंतिम निराकरण किया गया।
झमरा ग्राम में अनुमोदित पात्र/अपात्र सूचि अनुसार भुगतान, विस्थापित ग्राम जोगीपुरा के बाहर निवासरत परिसंपत्तिधारकों को परिसंपत्तियों का भुगतान के लिए प्राप्त आपत्तियों पर अंतिम निर्णय लिया गया, ग्राम खमरापठार के बाहर निवासरत परिसंपत्तिधारकों को परिसंपत्तियों का भुगतान, ग्राम केरपानी के बाहर निवासरत परिसंपत्तिधारकों को परिसंपत्तियों का भुगतान, ग्राम आंखीखेड़ा के बाहर निवासरत परिसंपत्तिधारकों को परिसंपत्तियों का भुगतान, 
ग्राम खापा खगोरिया के बाहर निवासरत परिसंपत्तिधारकों को परिसंपत्तियों का भुगतान, केसली विस्थापित ग्राम के बाहर निवासरत परिसंपत्तिधारकों को परिसंपत्तियों का भुगतान, के लिए सभी का पक्ष सुना गया।

 खपराखेड़ा ग्राम में निवासरत शेष अपात्र व्यक्तियों को ग्राम से बाहर किया जाना। ग्राम मोगरा, पापरा उक्त दोनों ग्राम वीरान हैं एवं बौरान ग्रामों में जिन व्यक्तियों की परिसंपत्तियां है उनका मूल्यांकन पत्रक प्रस्तुत किया गया।



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive