Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भव्य तिरंगा यात्रा : सर पर पगड़ी हाथों में तिरंगा लेकर वाहनों पर सवार होकर निकली मातृ शक्ति

भव्य तिरंगा यात्रा : सर पर पगड़ी हाथों में तिरंगा लेकर वाहनों पर सवार होकर निकली मातृ शक्ति


तीनबत्ती न्यूज : 06 अगस्त ,2024

सागर  : लीगल राइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया ( Legal Rights Council of India ,madhypradesh ) की प्रदेश उपाध्यक्ष अनुश्री शैलेंद्र जैन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पूर्व मंगलवार को भव्य तिरंगा यात्रा  (Tirnga Yatra) निकाली गई। तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा (Neha Bagga) शामिल हुईं। तिरंगा यात्रा दीनदयाल चौक स्थित कॉरिडोर से प्रारंभ हुई, जिसमें यात्रा के पूर्व उपस्थित मातृशक्ति व छात्राओं द्वारा विशाल मानव श्रृंखला बनाकर तिरंगा फहराया। इसके  बाद केसरिया, सफेद व हरे रंग के 100 से अधिक गुब्बारों को हवा में छोड़कर तिरंगा यात्रा की प्रारंभ की गई।

यह भी पढ़ेBribe News : SAGAR: चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस सागर ने किया गिरफ्तार


तिरंगा यात्रा में शामिल मातृशक्ति सिर पर पगड़ी पहनकर व हाथों में तिरंगा लेकर उत्साह पूर्वक दो पहिया, चार पहिया वाहनों पर सवार होकर राष्ट्र भक्ति के नारों से क्षेत्र को गुंजायमान कर रही थी। तिरंगा यात्रा में शामिल हुई बड़ी संख्या में मातृ शक्ति ने यात्रा को भव्य व ऐतिहासिक बनाया तिरंगा यात्रा कोतवाली, तीनबत्ती, विजय टाकीज, मोतीनगर, शीतला मंदिर होते हुए धर्म श्री स्थित विधायक निवास पहुंची, जहां हरियाली तीज महोत्सव 2024 के साथ तिरंगा यात्रा का समापन हुआ। तिरंगा यात्रा का नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं व गणमान्य जनों द्वारा पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। 

यह भी पढ़े मुख्यमंत्री से पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को निलंबित या हटाने का निवेदन ! शाहपुर हादसे में हुई कार्यवाईयो के मद्देनजर ▪️ डा गौर विश्विद्यालय के मेडिकल ऑफिसर की सोशल मीडिया पर लिखी एक पोस्ट : बाद में लिखा फेसबुक हैक हो गई




ये रही मोजूद

यात्रा में संध्या भार्गव, जसवीर सोढ़ी,मेघा दुबे, प्रतिभा चौबे, प्रतिभा तिवारी, यकृति जडिया, पूजा सोनी, रूबी पटेल, दीपिका मुनोट, प्रीति सिंह, संगीता सिंह, कविता लारिया, प्रीति शर्मा, निशा शिंदे, सुचिता दुबे, माधुरी राजपूत, रूप राज, शालिनी तिवारी, स्वाति हलवे,ममता जैन, स्वाति जैन, किरण सोनी,सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रहीं।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________



Share:

1 comments:

Archive