Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर जिले में तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के प्रभार में फेरबदल

सागर जिले में तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के प्रभार में फेरबदल




तीनबत्ती न्यूज :  02 अगस्त 2024

सागर : प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से कलेक्टर श्री दीपक आर्य के आदेशानुसार जिले में पदस्थ तहसीलदार / नायब तहसीलदारों को आगामी आदेश तक वर्तमान पदस्थापना स्थल से नवीन पदस्थापना के लिए आदेशित किया गया है।

आदेशानुसार तहसीलदार श्री अनिल कुशवाहा तहसीलदार शाहगढ़ से  तहसीलदार बांदरी, प्रभारी तहसीलदार श्री महेंद्र चौहान को तहसीलदार बांदरी से तहसीलदार बंडा, प्रभारी तहसीलदार श्री निर्मल सिंह राठौर को तहसीलदार शाहगढ़ से तहसीलदार जैसीनगर, तहसीलदार श्रीमती प्रीति रानी चौरसिया को  तहसीलदार देवरी से तहसीलदार केसली ,नायब तहसीलदार श्री संगम पटले को प्रभारी तहसीलदार केसली से प्रभारी तहसीलदार देवरी का प्रभार दिया गया है।

यह भी पढ़ेSagar Accident : भीषण सड़क हादसा : ट्रक चढ़ा कार पर : 5 की मौत,एक घायल ▪️जैन परिवार के 5 सदस्यों की दर्दनाक मौत

इसी तरह नायब तहसीलदार श्री सुनील कुमार वाल्मीकि को तहसीलदार जैसीनगर से तहसीलदार  राहतगढ़प्रभारी नायब तहसीलदार श्री ज्ञान चंद्र राय को प्रभारी तहसीलदार बंडा से प्रभारी तहसीलदार शाहगढ़, नायब तहसीलदार श्री दुर्गेश तिवारी को नायब तहसीलदार सागर नगर से नायब तहसीलदार बीनाप्रभारी सहायक अधीक्षक भू अभिलेख श्री बहादुर सिंह को नायब तहसीलदार सागर नगर से नायब तहसील


 सागर ग्रामीण , नायब तहसीलदार श्री विजय कुमार चौधरी को नायब तहसीलदार सागर ग्रामीण से नायब तहसीलदार शाहगढ़
एवं नायब तहसीलदार सुश्री ऋतु राय को नायब तहसीलदार बीना संलग्न तहसील कार्यालय सागर नगर से नायब तहसीलदार तहसील कार्यालय सागर नगर के लिए पदस्थापना किया गया है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive