Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दाऊदी बोहरा समाज ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा

दाऊदी बोहरा समाज ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा 





Har Ghar Tiranga2024 

Har Ghar Tiranga Campaign

तीनबत्ती न्यूज : 14 अगस्त ,2024

सागर : दाऊदी बोहरा समाज सागर के तत्वावधान में समाज के धर्मगुरू परम सम्माननीय सैय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन  साहब के संदेश के परिपालन में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर समाज द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में पाँच वर्ष के बच्चों से लेकर पचासी वर्ष तक के वरिष्ठ समाजजनों सहित शहर के गणमान्य नागरिक शामिल थे। 





_______________

देखे : video: दाऊदी बोहरा समाज ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा 

_______________

जबलपुर से आए बैंड ने बिखेरी देशभक्ति की धुने

इस अवसर पर खासतौर पर जबलपुर से समाज के सदस्यों की मोहम्मदी स्काउट (बैंड) पार्टी  राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत धुनें बजाते हुए आगे चल रही थीं। समाज के सचिव अली असगर ने बताया कि भारत ही नही पूरे विश्व में जहाँ भी समाज के लोग निवास करते हैं सभी ने अपने अपने स्थानों, भारतीय दूतावासों में इस प्रकार की यात्राएँ निकाली जा रही हैं। साथ ही कल स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।


यह भी पढ़ेHar Ghar Tiranga 2024 : हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हुई मेसर्स बी आर एंड कम्पनी


ये हुए तिरंगा यात्रा में शामिल

यात्रा में सागर विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर संगीता तिवारी,पूर्व विधायक सुनील जैन, विहिप अध्यक्ष पं अजय दुबे, कांग्रेस अध्यक्ष पं राजकुमार पचौरी, समाज के जनाब मुल्ला मुस्तंसिर हामिद, हकीमुद्दीन, असगर अली, सैफुद्दीन, एहसान हुसैन, प्रो शाकिर आदिल, शब्बीर गुडलक, शब्बर नेशनल, ताहिर, जूजर, हुजैफा, मुर्तजा राज कलर, मोहम्मद गुडलक, अली असगर सैफी, मोहसिन फेमस, हुसैन, बुरहानुद्दीन, सुदेश तिवारी, विनोद आर्य, पं प्रदीप पाठक, पं सुखदेव मिश्रा, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, निधी जैन, शब्बीर भाई टायर, निजाम भाईशैलेष केशरवानी, पं नितिन कोरपाल, संतोष सोनी मारूति, एड नरेंद्र भंडारी, सिंटू कटारे, शैलू गुप्ता, प्रफुल्ल हल्वे, मुकेश जैन ढाना, हाजी तारिक खत्री, पार्षद जावेद, रशीद भाई एकता सहित सैंकडों लोग उपस्थित थे।



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

           


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive