Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह हुए कोविड पॉजिटिव: कल आए थे सागर : बोले जो मिले वो जांच करा ले : अनेक कांग्रेसियों से की थी मुलाकात

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह हुए कोविड  पॉजिटिव: कल आए थे सागर :  बोले जो मिले वो जांच करा ले : अनेक कांग्रेसियों से की थी मुलाकात


तीनबत्ती न्यूज : 20 अगस्त ,2024

सागर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ( Former CM Digvijay Singh)

कोविड (Covid ) जांच में पॉजिटिव (Positiv) पाए गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा है कि जो लोग कल उनसे मिले थे कृपया कर वो भी अपनी जांच करवा ले।उन्होंने लिखा कि सोशल मीडिया अकाउंट पर दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि मेरा COVID test पॉजिटिव आया है। मुझे ५ दिनों के लिए आराम करने के लिये कहा गया है। इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊँगा। क्षमा करें। आप सभी भी COVID से बचने के लिए अपना ख़्याल रखें।

यह भी पढ़े पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बरोदिया नोनागिर हत्याकांड की पीड़िता मां से बंधवाई राखी


रक्षाबंधन पर आए थे सागर

यहां बता से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह  कल 19 अगस्त को रक्षा बंधन पर सागर जिले के खुरई के बरोदिया नोनागिर  पहुंचे । उन्होंने मृतक नितिन उर्फ लालू अहिरवार और मृतक अंजना अहिरवार की मां से मुलाकात कर राखी बंधवाई और अपना वादा निभाया. दिग्विजय सिंह ने पिछले साल नितिन अहिरवार की हत्या के बाद गांव का दौरा किया था, जहां उन्होंने मृतक की मां और बहन से राखी बंधवाई थी और यह वचन दिया था कि वे हर रक्षाबंधन पर यहां आएंगे।

 ____________

देखे : वीडियो :इनसे मिले दिग्विजय सिंह

_________

दिग्विजय सिंह ने  x पर लिखा

राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने लिखा कि " मेंरा COVID test पॉजिटिव आया है। मुझे 5 दिनों के लिए आराम करने के लिये कहा गया है। इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊँगा। क्षमा करें। आप सभी भी COVID से बचने के लिए अपना ख़्याल रखें।"

https://x.com/digvijaya_28/status/1825763925591195743?t=4xraQUUa2o_tciSGtMbIFg&s=08


इनसे मिले थे सागर में

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कल बरोदिया नोनागिर में मृतक अंजना अहिरवार और मृतक राजेंद्र अहिरवार के परिजनों के अलावा, प्रशासनिक अधिकारियों ,पत्रकारों और कांग्रेस के नेताओं से मिले थे। अब इनकी चिंता बढ़ गई है। जिनमे जिला कांग्रेस अध्यक्ष गण राजकुमार पचौरी, डाँ आनंद अहिरवार (पूर्व सांसद ) के अलावा पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी प्रभु सिंह ठाकुर, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, अभिषेक सिंह गौर, नीरज शर्मा,मुकुल पुरोहित,सूर्य शुक्ला, रक्षा सिंह राजपूत भूपेंद्र सिंह मुहासा,  अशरफ खान,, मुन्ना हाजी,तुलाराम अहिरवार,  विजय सिंह लोधी, नंदकिशोर भारती, सिन्टू कटारे,आशु भाई जान मोती मासाब, राजाराम अहिरवार, शिवचरण, साकिर खान फहीम खान पप्पू यादव, कमलेश सिंह, मनोहर पाराशर, राजू अहिरवार हीरालाल चौधरी, टीकाराम दीवान सहित अनेक कांग्रेस जन शामिल है

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

    


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive