Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर शहर की समस्याओ के लिए कांग्रेस सड़को पर उतरकर संघर्ष करेंगी : राजकुमार पचौरी ▪️ नगर निगम के कांग्रेस पार्षद दल की बैठक

सागर शहर की समस्याओ के लिए कांग्रेस सड़को पर उतरकर संघर्ष करेंगी : राजकुमार पचौरी

▪️ नगर निगम के कांग्रेस पार्षद दल की बैठक


तीनबत्ती न्यूज : 01 अगस्त ,2024

सागर : जिला शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में सागर नगर निगम में कांग्रेस पार्षद दल की बैठक संपन्न हुई सागर नगरीय क्षेत्र में निगम एवं स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा की गई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी राजकुमार पचौरी ने की।

बैठक में नेता प्रतिपक्ष सागर नगर निगम बाबू सिंह यादव अन्य कांग्रेस पार्षदो के साथ हुई इस अनिवार्य बैठक में सागर नगर की समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा  की गई नगर निगम तथा स्मार्ट सिटी के एवं गुणवत्ता विहीन कार्यों को लेकर आगामी रणनीति तैयार की गई इसी क्रम में आगामी 5 अगस्त को जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्षद दल एवं वरिष्ठ कांग्रेस जन का प्रतिनिधिमंडल निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपैगा।

यह भी पढ़ेTriple Murder In Sagar : ट्रिपल मर्डर में देवर निकला भाभी और दो मासूम भतीजियो का हत्यारा : आनलाईन सट्टा और कर्ज ने बनाया हत्यारा : भाभी के तानों से था देवर नाराज ▪️ दमोह में पीडब्ल्यूडी विभाग का कर्मचारी है हत्यारा



बैठक में डॉ हरिसिंह गौर वार्ड के पार्षद  शिव शंकर यादव गुड्डू का पुनः कांग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेस अध्यक्ष पचौरी ने सूत क़ी माला पहनाकर स्वागत किया गया।

यह भी पढ़े : BJP में गुटबाजी : नगर निगम में विधायक ने कमिश्नर और निगमाध्यक्ष के साथ कामकाज की समीक्षा बैठक : नही बुलाया मेयर को समीक्षा बैठक में:महापौर और कुछ पार्षद बैठे रहे अपने कक्ष में ▪️ महापौर बैठक में आती तो मुझे खुशी होती : विधायक शैलेंद्र जैन ▪️ विकास कार्यों की समीक्षा हो रही है मुझे सूचना नहीं :महापौर संगीता तिवारी

बैठक में जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि कांग्रेस जन समस्याओं को लेकर चिंतित है एवं आगामी समय में सागर शहर की समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतरकर जनता के हित के लिए संघर्ष करेगी। बैठक में प्रमुख रूप से नेता प्रतिपक्ष नगर निगम बाबू सिंह यादव, ताहिर खान, सुलेखा राकेश राय,रिचा सिंह,शशि महेश जाटव, रौशनी वसीम खान, नीलोफर चमन अंसारी, शिवशंकर यादव के साथ जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आशीष ज्योतिषी, महेश जाटव, दीनदयाल तिवारी,जय रैकवार आदि उपस्थित रहे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive