Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar News: रक्षा बंधन : बांधनी थी राखी , करना पड़ा बहनों को अपने भाई का अंतिम संस्कार : मुखाग्नि देकर किया विदा : बांधा रक्षा सूत्र भाई को

Sagar News: रक्षा बंधन : बांधनी थी राखी , करना पड़ा बहनों को अपने भाई का अंतिम संस्कार : मुखाग्नि देकर किया विदा : बांधा रक्षा सूत्र भाई को


तीनबर्ती न्यूज : 18 अगस्त ,2024

सागर : रक्षा बंधन यानि भाई बहिन के अटूट  बंधन से भरा रिश्ता है। रक्षा बंधन पर्व के एक दिन पहले  सागर में एक बेहद मार्मिक और दुखद घटना सामने आई। जिसमे 18 साल के दिव्यांग भाई की मौत होने पर उसकी छोटी दोनो बहिने अंतिम यात्रा में शामिल हुई और मुक्तिधाम पर जाकर मुखाग्नि दी। इसके साथ ही परंपरा के अनुरूप भाई को राखी बांधी बांधकर घर से अंतिम विदाई दी। इस मार्मिक घटना को जिसने भी देखा सुना उसकी आंखे नम हो गई।

Mountaineer Parul Sahu : प्रधानमंत्री के "एक पेड़ मां के नाम " का संदेश पहुंचाया पूर्व विधायक पारुल साहू ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर ▪️ यूरोप की सबसे ऊंची चोटी 18 510 फीट ऊंची माउंट एल्ब्रुस पर


सागर के रविशंकर वार्ड निवासी पापू भल्ला ताम्रकार के बेटे राजू की रक्षा बंधन के एक दिन पूर्व आज रविवार को मौत हो गई। 18 वर्षीय राजू जन्म से ही मानसिक रूप से कमजोर था। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के वावजूद  राजू का माता पिता और उसकी छोटी दोनो बहिने पूरा ख्याल रखती थी। कई जगह इलाज भी कराया लेकिन राजू पूर्णतः स्वस्थ्य नही हो पाया। राजू की बहिन माही उम्र 16 साल और महक उम्र 14 साल अपने बड़े भाई राजू को बेहद चाहती थी। 

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 19अगस्त से 25 अगस्त 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

कलाई पर बांधी रखी

आज जब निधन हुआ तो इन बहिनों ने परंपरा के अनुरूप अपने भाई के हाथ में राखी बांधी  और अंतिम विदाई दी। दोनो बहिनें घर से लेकर मुक्तिधाम तक पैदल अंतिम यात्रा में चली और मुक्तिधाम में पूरी रस्मो के साथ अंतिम संस्कार किया और मुखाग्नि दी। इस मार्मिक पल पर जो भी मुक्तिधाम में मौजूद था। वह दुखी नजर आया और भाई बहन के प्रेम का ये प्रसंग देख आंखें भर आई।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

         


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive