Editor: Vinod Arya | 94244 37885

स्वतंत्रता सेनानी कांग्रेस की धरोहर आज सकारात्मकता को सम्मानित करने की आवश्यकता : जीतू पटवारी ▪️आर्थिक विसमता और पूंजी एकत्रिकरण देश को खतरे में डालेगा-दिग्विजय स़िह ▪️वरिष्ठ पत्रकार विजयदत्त श्रीधर,एन के सिंह, लज्जा शंकर हरदैनिया सम्मानित


स्वतंत्रता सेनानी कांग्रेस की धरोहर आज सकारात्मकता को सम्मानित करने की आवश्यकता : जीतू पटवारी

▪️आर्थिक विसमता और पूंजी एकत्रिकरण देश को खतरे में डालेगा-दिग्विजय स़िह

▪️वरिष्ठ पत्रकार विजयदत्त श्रीधर,एन के सिंह, लज्जा शंकर हरदैनिया सम्मानित


तीनबत्ती न्यूज : 15 अगस्त ,2024

भोपाल : स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश कांग्रेस के सभागार में पांच दशक से निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों,कांग्रेस की निरंतर सेवा करने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और स्वतंत्रता सेनानियों का पूर्व मुख्यम़त्री दिग्विजय सिंह तथा कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शाल श्रीफल से सम्मान किया।

पटवारी ने पत्रकार विजयदत्त श्रीधर,एनके सिंह,लज्जाशंकर हरदैनिया की पत्रकारिता को सच्चाई की सेवा करने वाला और नई पीढ़ी के लिये अनुकरणीय बताया। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से समाज के सकात्मक सोच और व्यक्तित्वों से जुड़ती रही है इस प्रक्रिया को नीचे तक ले जाया जायेगा।उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की ।



इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने देश में आर्थिक विषमता पर प्रहार करते हुए कहा कि आज उन नीतियों पर देश चल रहा है जिससे गरीब और गरीब हो रहा है और चंद हाथों में देश की पूंजी सिमट रही है।हिंडनवर्ग रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों की पूंजी खतरे में डाली जा रही है और संवैधानिक संस्थायें खामोश हैं।सत्ता के मित्र लूट रचना के हितग्राही हैं।

यह भी पढ़े : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने किया झंडा वंदन: डिप्टी सीएम के जैकेट पर लगा तिरंगे का बेज उल्टा दिखा

कार्यक्रम का संचालन विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने किया और सम्मानित किये जाने वाले व्यक्तित्वों पर प्रकाश डाला।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपचंद यादव,टीकाराम यादव,रजनी तेलंग,बीएल सिंह,जहीर अहमद, सैय्यद साजिद अली, हैदर अली, अशोक शर्मा,प्रकाश जैन,पाली,सुभाष शुक्ला,बीडी गौतम, गुरुमुखदास खानचंदानी, अरविंद बाजपेयी,सुभाष बाथम,अशोक बडोनिया,रफीक गनी,केके सक्सेना,अनिल भारतीय,उमेश झा,आदि का सम्मान किया गया।


कार्यक्रम में राजीव सिंह,संजय कांबले,मुकेश नायक,केके मिश्रा,महेंद्र सिंह चौहान,योगेश यादव,विभा पटैल,फीरोज सिद्दीकी,अभिनव वारोलिया,ललित सेन, जितेंद्र बघेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

           



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive