Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Har Ghar Tiranga 2024 : हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हुई मेसर्स बी आर एंड कम्पनी

हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हुई मेसर्स बी आर एंड कम्पनी





Har Ghar Tiranga2024 
Har Ghar Tiranga Campaign

तीनबत्ती न्यूज : 14 अगस्त ,2024

सागर :  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेसर्स बी आर एंड कंपनी ने हर घर तिरंगा अभियान में भाग लिया। कंपनी ने तिरंगा यात्रा निकाली और अपने सभी संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाए। कंपनी के अनिरुद्ध पिम्पलापुरे ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारे स्वाभिमान का आधार और देश को विशेष पहचान दिलाने का माध्यम है। आजादी के 78वें वर्ष में हर घर तिरंगा, हर दिल में तिरंगा बसे यही हमारा प्रयास है।



कंपनी के विभिन्न स्थानों पर तिरंगा ध्वज लगाए गए, जिनमें रजाखेड़ी, सिविल लाईनस, राहतगढ़, देवरी, छिरारी, रहली, परसोरिया, परसोरिया और कर्रापुर शामिल हैं। कंपनी के कर्मचारियों के साथ-साथ आसपास के नागरिकों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया।



इस अवसर पर कंपनी के  अनिरुद्ध पिम्पलापुरे ने कहा, " यह हमारे लिए स्वाभिमान का विषय है कि हमारी कंपनी ने हर घर तिरंगा अभियान में भाग लिया और राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। यह हमारे देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है।"


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

            






Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive