मौलाना आजाद मिडिल स्कूल परिसर में अवैध मदरसे के संचालन जांच के निर्देश दिए विधायक प्रदीप लारिया ने: कमिश्नर और कलेक्टर को लिखा पत्र
तीनबत्ती न्यूज : 11 अगस्त ,2024
सागर : नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मौलाना आजाद मिडिल स्कूल,परसोरिया में अवैध मदरसा संचालित होने पर जांच के लिए कमिश्नर एवं कलेक्टर, सागर को पत्र लिखा है। गुरुवार को राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम ने इसका निरीक्षण किया था और कई गड़बड़िया सामने आई थी।
यह भी पढ़े : MP : 47 आईएएस और आइपीएस अधिकारियों के तबादले : 7 जिलों के कलेक्टर – एसपी बदले
विधायक लारिया ने लेख किया कि मौलाना आजाद मिडिल स्कूल,परसोरिया के नाम पर अवैध मदरसा चलाया जा रहा है। वहां अध्यनरत बच्चों ने रोते हुए बताया है कि अल सुबह 4:30 बजे जबरन उठाकर मदरसे में पढ़ाया जाता है। जबकि मदरसे की उनके पास मान्यता भी नहीं है। इस स्कूल की मान्यता केवल कक्षा आठवीं तक की थी लेकिन यहां कक्षा 9 व 10 वीं में भी एडमिशन दिया गया है । स्कूल का ड्रेस कोड भी कुर्ता पजामा और जालीदार टोपी रखा गया है जो आपत्तिजनक है। स्कूल के छात्रावास में बुजु और इबादत खाना मिला है । यहां जो बच्चे मिले हैं वह दसवीं क्लास में पढ़ते हुए छात्रावास में मिले है। आवासीय स्कूल की मान्यता प्राप्त नहीं है।विधायक लारिया ने मामले पर गहनता से जांच के लिए कमिश्नर और कलेक्टर को पत्र लिखकर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 12अगस्त से 18 अगस्त 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय
मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा अवेध मदरसा : ओंकार सिंह
___________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें