Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर के शूटर्स का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जलवा : प्री नेशनल के लिए किया क्वालीफाई

सागर के शूटर्स का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जलवा : प्री नेशनल के लिए किया क्वालीफाई

 


तीनबत्ती न्यूज : 01 अगस्त , 2024

सागर : मध्यप्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा जबलपुर में 11वीं राज्य स्तरीय जी एफ जी शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 29 जुलाई तक किया गया जिसमें मध्यप्रदेश के रजिस्टर्ड शूटर्स ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में सागर डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन के 11 शूटर्स ने 10 मीटर पीप साइट एयर राइफल इवेंट में , 2 शूटर्स ने 10 मीटर एयर पिस्टल में एवं 7 शूटर्स ने ओपन साइट 10 मीटर एयर राइफल में भाग लिया।10 मीटर पीप साइट एयर राइफल में सभी खिलाड़ियों ने प्रि नेशनल के लिए क्वालीफाई किया जिनमे सबयूथ कैटेगोरी में आराध्या सिंह राजपूत, आंशिका सिंह राजपूत, स्वर्णिमा तोमर,अक्षय दीप सोनी, अनमोल जैन, रुद्र प्रताप सिंह ने क्वालीफाई किया।

युथ कैटेगोरी में आर्यन सोनी, श्रेष्ठ पचौरी, आदर्श साहू, महिमा पटेल ने प्रि नेशनल के लिए   क्वालीफाई किया।सीनियर एयर पिस्टल कैटेगोरी में सीनियर वुमन कैटेगोरी में प्रतिभा सिंह एवं अर्पित प्रजापति ने सीनियर मेंस एयर पिस्टल कैटेगोरी में प्रि नेशनल क्वालीफाई किया। 

प्रतिभा सिंह  ने प्रतियोगिता में  अपनी कैटेगोरी में रजत पदक जीता वहीं यरुषा नाथाइल ने ओपन साइट राइफल शूटिंग के 4 इवेंट में भाग लिया एवं चारों कैटेगोरी सब युथ, युथ, जूनियर एवं सीनियर कैटेगोरी में 4 कांस्य पदक जीते। यरुषा अभी 13 साल की हैं और शूटिंग में सागर का नाम लगातार रौशन कर रही हैं।

ओपन साइट राइफल इवेंट में आदीश जैन, मोक्ष ठाकुर, अचल मिश्रा, हिरल दुबे, श्रेय पाठक, यश साहू मेरिट लिस्ट में मध्य प्रदेश में टॉप 10 में अपनी जगह बनाई। ये सभी खिलाडी एसोसिएशन द्वारा तिलकगंज में  संचालित शूटिंग अकादमी में डॉ मोहम्मद ऐजाज़ खान से प्रशिक्षण ले रहे हैं।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive