Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Alexander Von Humboldt Fellowship: गौर विवि के शोधार्थी डॉ. मुनीर अहमद को जर्मनी की अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट फेलोशिप मिली ▪️प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व से केवल दस विद्वानों को मिलती है यह फेलोशिप

Alexander Von Humboldt Fellowship:  गौर विवि के शोधार्थी डॉ. मुनीर अहमद को जर्मनी की अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट फेलोशिप मिली

▪️ प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व से केवल दस विद्वानों को मिलती है यह फेलोशिप 

तीनबत्ती न्यूज : 22 अगस्त ,2024

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर ( dr Gour University Sagar ) के शोधार्थी डॉ. मुनीर अहमद को अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट फेलोशिप ( alexander von humboldt fellowship ) मिली है. डॉ. मुनीर अहमद ‘क्रॉस किंगडम सिंथेसिस स्पेशियो-टेम्पोरल स्वायल माइक्रोबियल कम्युनिटी एक्रॉस डिफरेंट डायवर्सिटी ग्रेडिएंट’ विषय पर शोध करेंगे. यह शोध जैव विविधता के विभिन्न पहलुओं और इसके पारिस्थितिकी तंत्र के कार्यों पर प्रभावों का अवलोकन और निगरानी की प्रक्रिया पर आधारित है. 

यह भी पढ़ेAakash Institute (AECL) announces the Aakash ANTHE 2024-25 exam: आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने किया " एंथे 2024 " लांच ▪️ एंथे की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा 19 से 27 अक्टूबर, 2024 तक ऑनलाइन और ऑफलाइन होगी

डॉ. मुनीर विश्वविद्यालय के पहले शोधार्थी हैं जिनको जर्मन सरकार द्वारा विश्व प्रतिष्ठित अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट फेलोशिप मिली है. प्रत्येक वर्ष विश्वभर में यह फेलोशिप केवल दस शोधकर्ताओं को प्रदान किया जाता है.  डॉ. मुनीर अहमद ने अपनी पीएचडी प्राणीशास्त्र विभाग से प्रो. श्वेता यादव (विभागाध्यक्ष, प्राणीशास्त्र) और डॉ. अश्विनी कुमार (वर्तमान में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रो. के रूप में कार्यरत) के मार्गदर्शन में प्राप्तकी है. डॉ. मुनीर ने अपनी पीएचडी के दौरान विभिन्न ओमिक्स और मॉडलिंग दृष्टिकोणों का उपयोग करके कीटनाशक बायोरिमेडिएशन पर काम किया है. उनके एल्सेवियर, स्प्रिंगर और नेचर जैसी शीर्ष रैंकिंग वाली वैज्ञानिक पत्रिकाओं में कई शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं. विवि की कुलपति ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है. प्रो. श्वेता यादव. डॉ. अश्विनी कुमार एवं विभाग के सभी शिक्षकों ने डॉ. मुनीर अहमद की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

    


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive