तुलसी फाउंडेशन की भव्य कावड़ यात्रा 9 अगस्त को बरमान के लिए होगी रवाना

तुलसी फाउंडेशन की भव्य कावड़ यात्रा 9 अगस्त को बरमान के लिए होगी रवाना  


तीनबत्ती न्यूज : 08 अगस्त ,2024

सागर : सागर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी तुलसी फाउंडेशन के तत्वाधान में भव्य कावड़ यात्रा आज 9 अगस्त को सुबह 11:00 बजे रामबाग मंदिर से कावड़ यात्री पूजा अर्चना के बाद निकलेंगे कावड़ यात्री बड़ा बाजार से कोतवाली एलिवेटेड कॉरिडोर से होते हुए बस स्टैंड के पास वृंदावन बाग मंदिर के पास पहुंचेंगे जहां से कावड़ यात्री ट्रैकों में सवार होकर ब्रह्मांड के लिए जाएंगे भगवान के लिए रवाना होने के पहले सागर की संसद डॉक्टर लता वानखेड़े भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के मंत्री लोकेंद्र पाराशर  विधायक  शैलेंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष  हीरा सिंह राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ,पूर्व विधायक सुनील जैन, अमित रामजी दुबे, मुकुल पुरोहित भगवा ध्वज दिखाकर रवाना करेंगी।

तुलसी फाउंडेशन के कावड़ यात्रा के संयोजक हरिराम सिंह ठाकुर ने मीडिया को बताया इस बार कावड़ यात्रा में जाने वाले लगभग 1100 श्रधालुओं ने पंजीयन हेतु आवेदन दिया था लेकिन मौसम की प्रतिकूलता को एवं बरमान से सागर रोड पर विभिन्न जगहों पर अंडर ब्रिजो का निर्माण कार्य चल रहा है इसे ध्यान में रखकर  इस वर्ष तुलसी फाउंडेशन के पदाधिकारी ने 400 श्रद्धालुओं के पंजीयन को मान्य किया इस वर्ष 400 कावड़ यात्री कावड़ यात्रा में जायेंगे जो 9 अगस्त को सागर से बरमान के लिए रवाना होंगे। तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया ने बताया कि 9 अगस्त को कावड़ यात्री सुबह 11:00 बजे रामबाग मंदिर से पूजा अर्चना कर पेदल चलकर बड़ा बाजार से कोतवाली कोतवाली होते हुए एलिवेटेड कॉरिडोर से बस स्टैंड स्थित वृंदावन बाग परिसर (तिली रोड़ पर)पहुंचेंगे ।जहां पर कावड़ यात्रियों को भगवा ध्वज दिखाकर बरमान के लिए रवाना करेंगी।

कावड़ यात्रा के सहसंयोजक शिव शंकर मिश्रा ने बताया कि बसों की हड़ताल के चलते इस वर्ष कावड़ यात्री को बरमान जाने के लिए ट्रैकों की व्यवस्था की गई है  तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के सहसंयोजक पहलाद रैकवार ने बताया कि कावड़ यात्री लगभग 108 किलोमीटर पैदल चलकर 12 अगस्त को नर्मदा जल लेकर सागर में प्रवेश करेंगे ।सागर में कावड़ यात्रियों के प्रवेश करने पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है ।यात्रा के कोषाध्यक्ष एवं प्रशिक्षक डॉ वीरेंद्र पाठक ने बताया की कावड़ यात्री बरमान से लेकर सागर तक लगभग 108 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे इस पैदल यात्रा के दौरान कावड़ यात्री को तीन दिन तीन पड़ाव राजमार्ग , देवरी, सुर्खी में रुकने की एवं भोजन की व्यवस्था की गई कावड़ यात्रा के सहसंयोजक श्री नेवी जैन ने बताया कि इस वर्ष मौसम के प्रतिकूलता एवं बरमान से सागर के बीच चल रहे रोड़ निमार्ण कार्य  को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष सीमित कावड़ यात्रियों का पंजीयन किया गया है लेकिन अगले वर्ष तुलसी फाउंडेशन के तत्वाधान में हजारों की संख्या में कावड़ यात्री बरमान के लिए जाएंगे इस वर्ष जो कावड़ यात्री कावड़ यात्रा में जाने से वंचित हो गए हैं वे सभी श्रद्धालु 12 अगस्त को कावड़ यात्रा के सागर आगमन पर शामिल होकर शिवजी का जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित करें  कावड़ यात्रा की सहसंयोजक  मुकेश साहू ने बताया की तुलसी फाउंडेशन की कावड़ यात्रा सागर का आनंद उत्सव है आप सभी धर्म प्रेमी बंधु कावड़ यात्रा के 12 अगस्त को सागर में प्रवेश करने पर कावड़ की भव्य शोभा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के सहसंयोजक श्री पप्पू तिवारी ने बताया की इस वर्ष कावड़ यात्री पूरे उत्साह के साथ कावड़ यात्रा में जाने के लिए तैयार है बरमान से नर्मदा जल लेकर कावड़ यात्री लगभग 108 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर 12 अगस्त को सागर में प्रवेश करेंगे सागर में प्रवेश करने पर कावड़ की भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है आप सभी धर्म प्रेमी बंधु  भव्य शोभायात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें