सागर बंद रहा सफल : बसों के पहिए 9 दिन से थमे है: बस संचालकों की हड़ताल जारी
▪️नए बस स्टेंड से नही चाहते संचालन बसों का
तीनबत्ती न्यूज : 13 अगस्त ,2024
सागर: सागर में 05 अगस्त से यात्री बसों के पहिए थमे है। बस आपरेटर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है। इस हड़ताल के समर्थन में जिले भर के व्यापारिक, सामाजिक संगठनों से लेकर अधिवक्ता संघ तक शामिल है। ये सभी सागर में बन नए बस स्टैंड से बसों का संचालन किए जाने के खिलाफ है। इसकी वजह है शहर से दूर होना। जिसके कारण यात्रियों को बस स्टेंड तक आने जाने और ग्रामीण इलाको से आवागमन में अतिरिक्त समय और पैसा ज्यादा लग रहा है। बसों की हड़ताल से लोगो को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बंद को मिला व्यापक समर्थन
सागर के डॉ. हरिसिंह गौर बस स्टैंड से ही बसों का संचालन शुरू कराने की मांग को लेकर 9 दिनों से बस ऑपरेटर हड़ताल पर हैं। मंगलवार को पुराने बस स्टैंड के समर्थन में सागर बंद का आह्वान किया गया। जिसको लेकर मंगलवार सुबह से सागर का बाजार बंद रहा। बंद के चलते स्कूली बसें ऑटो रिक्शा बंद होने से अभिवावक अपने बच्चो को अपने निजी वहनों से छोड़ते देखे गये, यही नहीं बंद को सागर शहर के अलावा सदर व मकरोनिया के दुकानदरो ने अपने प्रथिष्ठान व कारोबार बंद रख अपना समर्थन दिया। सागर बंद को सफल बनाने के लिए बस ऑपरेटरो के साथ व्यापारिक संगठनों , स्वयंसेवी संस्थों के प्रतिनिधियों ने रैली निकाल कर सागर बंद की अपील की, सागर बंद का असर नया बाज़ार , कटरा बाज़ार, गुजराती बाज़ार , बड़ा बाज़ार, गोपालगंज, सिविल लाइन, सदर, मकरोनिया आदि स्थान पर आदिक देखा गया। चाय पान नस्ता के लिए तसरस्ते रहे।
जनता का किया आभार व्यक्त
जिला सागर बस एसोसिएशन अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने एतिहासिक सागर बंद के लिये सभी व्यापारियो व आम जनता को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अब मंज़िल दुर नहीं है। आज के सागर बंद ने साबित कर दिया है हमारा तालाब बस स्टैंड मिल कर ही रहेगा। ऑटो रिक्शा यूनियन अध्यक्ष पप्पू तिवारी ने कहा पहली बर सागर बंद ने तीन हज़ार ऑटो के चक्के जाम रहे यह तक की ऑटो बंद के चलते आम जनता परेशान होती रही ।जिसके लिए पप्पू तिवारी ने जनता से माफ़ी मंग कर कहा कि जब तक पुराने स्टैंड को वापस नहीं किया जाता है जब तक ऑटो यूनियन अपना समर्थन करती रहेगी। सागर बंद को सफल बनाने में सभी समर्थन देने वाले सभी संगठनों का जिला सागर बस एसोसिएशन ने आभार मना। सागर बंद का असर बंदा सुर्ख़ी गढ़कोटा देवरी खुरई रेहली नरयावली बीना देखने को मिला। व्यापारी संघ के अध्यक्ष शिखर चंद कोठिया ने कहा कि पहेली बर व्यापारियो ने अपनी इच्छा से दुकाने बंद कर सागर बंद को महा सफल बनाया, सागर बंद में जिला सागर बस एसोसिएशन के सदस्य एवं पदाधिकारी जयकुमार जैन, अशोक श्रीवास्तव, अतुल दुबे, अरविंद तिवारी(छूटन), राजेंद्र सिंह बरकोटी,हनुमत सिंह विनोद शर्मा, विमल ठाकुर, तारिक क़ुरैशी , ऋषि राठौर, जितेंद्र राठौर, सुनील पाण्डे, राजेश पाण्डे, प्रसांत जैन चौधरी, सुदीप जैन,नवीन तिवारी,अमित परासर, इक़बाल, रियाज़ ,जावेद, सुल्तान, गब्बर , प्रताप मिर्ची सहित हज़ारो लोगो ने शामिल हो कर सागर बंद को सफल बनाया। 14अगस्त को हड़ताल के दसवे दिन प्रशासन के ख़िलाफ़ सद्बुद्धि यज्ञ किया जाएगा।
रक्षाबंधन पर परेशान होंगे यात्री
जबकि 19 अगस्त को रक्षाबंधन है। पढ़ाई-नौकरी के कारण सागर से बाहर रहने वाले हजारों लोग आवागमन करते हैं। ऐसे में बसें बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
इन संगठनों ने दिए समर्थन पत्र
बस संचालकों की हड़ताल के समर्थन में और नए बस स्टेंड के विरोध में भाकपा, जिला औषधि विक्रेता संघ, सागर अनाज तिलहन व्यापारी संघ, आदर्श थोक फल सब्जी विक्रेता संघ, सागर थोक वस्त्र विक्रेता संघ, अखिल भारतीय अधिवक्ता संघ भोपाल, आटो रिक्शा यूनियन सागर, प्राईवेट स्कूल बस संघ, किराना व्यापारी संघ,रहली, अभिनव ब्राह्मण सनातन सभा, सागर, सागर पुस्तक और स्टेशनरी विक्रेता संघ , सर्व स्वर्णकार समाज सागर, अधिवक्ता संघ, गढ़ाकोटा, अधिवक्ता संघ रहली, सहित अनेक संगठनों का समर्थन मिला। रोजाना धरना स्थल पर जागरूक नागरिक और संगठन पहुंचकर अपना समर्थन व्यक्त कर रहे है।
Bas sab chalu hai aur kiraya bas manlik
जवाब देंहटाएं