भाग्योदय तीर्थ मे श्रावक संस्कार शिविर का आयोजन 8 से 17 सितंबर तक, ▪️ पहली बार सागर में देश – विदेश से श्रृद्धालु शामिल होगे : शिविरार्थियो को आहार कराने का सौभाग्य।

भाग्योदय तीर्थ मे श्रावक संस्कार शिविर का आयोजन 8 से 17 सितंबर तक,

▪️ पहली बार सागर में देश – विदेश से श्रृद्धालु शामिल होगे : शिविरार्थियो को आहार कराने का सौभाग्य। 

तीनबत्ती न्यूज : 31 अगस्त ,2024

सागर 31 अगस्त। भाग्योदय तीर्थ मे विराजमान निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव सुधा सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य मे सागर के इतिहास मे पहली बार 31 वें श्रावक संस्कार शिविर का दस दिवसीय आयोजन किया जा रहा है । पर्वराज पर्यूषण पर्व के अवसर पर ऋषि पंचमी 8 सितंबर से 17 सितंबर तक मुनि संघ के सानिध्य मे आयोजित 31 वा शिविर मे देश के विभिन्न स्थानो से शिविरार्थी शामिल होकर धर्म लाभ एवं आत्मसाधना करेगे। ऐसा  पहली बार होगा कि शिविरार्थियो के आहार कराकर घर को पवित्र करने का सौभाग्य सागर वासियो को प्राप्त होगा। वर्षाकालीन चातुर्मास समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सत्तू कर्रापुर,महामंत्री राजकुमार मिनी,कार्याध्यक्ष राजेश एडिना, शिविर पुण्यार्जक ऋषभ  बांदरी कोषाध्यक्ष सुरेंद्र डबडेरा,स्वाग्ताध्यक्ष आशीष पटना, संगठन मंत्री प्रशांत सानोधा और कमल जैन  चैनपुरा ने शिविर की तैयारियो को लेकर भाग्योदय तीर्थ परिसर मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे बताया कि इसके पूर्व इसी प्रकार के 30 शिविर आयोजित हो चुके हैं। इस शिविर में लगभग 5000 शिवरार्थी शामिल  होंगे। शिविर का मुख्य प्रवेश द्वार एवं  मुख्य पंडाल  बंगाली कारीगरों द्वारा राजमहल की तरह सजाया जा रहा है। संजय जैन टडा ने बताया कि प्रातः 5 बजे से ध्यान,6 बजे से अभिषेक शांति धारा पूजन,8 बजे से प्रवचन,10 बजे आहार चर्या,दोप 12 से सामायिक ,1. 30 बजे से इष्टोपदेश का स्वाध्याय,सायं 4 से 5 अल्पाहार 5 बजे से प्रतिक्रमण,6 बजे से जिज्ञासा समाधान, 7 बजे से आरती भक्ति तत्पश्चात स्वाध्याय होगा।  

भव्य तेयारिया जारी

अजय जैन लंबरदार ने बताया कि शिविरार्थियो के रूकने की व्यवस्था खुरई रोड पर स्थित नवीन गल्ला मंडी परिसर मे की गई है। साथ ही शिविरार्थियो की आहार चर्या नगर के विभिन्न क्षेत्रो मे स्थित कालोनियो मे श्रृद्धालुओ के चौके मे संपन्न होगी। आयोजन स्थल भाग्योदय तीर्थ तक शिविरार्थियो के आने जाने के लिए परिवहन व्यवस्था रहेगी। आयोजन समिति ने भाग्योदय से नवीन गल्ला मंडी और नवीन गल्ला मंडी से विभिन्न कालोनियो तक शिविरार्धियो को बसो के माध्यम से ले जाया जायेगा। 


आवास व्यवस्था प्रभारी साहिल डबड़ेरा ने बताया कि अभी तक सागर वासी देश के विभिन्न स्थानो पर शिविर मे शामिल होने जाते रहे है। यह पहला मौका है जब सागर वासियो को अपने चौके मे शिविरार्थियो को साधु संतो के समान आहार करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। दस दिवसीय शिविर को वर्षाकालीन चातुर्मास समिति ने विभिन्न समितियो का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी  है जिसमें शिविरार्थीयों की आहार व्यवस्था संयोजक सपन एवं मनीष नायक टोनी केसली एवं अपनी पूरी टीम के साथ वा यातायात व्यवस्था के लिए जयकुमार स्टूडेंट आदि पूरी लगन के साथ व्यवस्था में संलग्न हैं।


कमल जैन चैनपुरा ने बताया कि सागर में होने वाला यह आयोजन भव्य और गरिमामय होगा। सभी श्रद्धालु इसमें शामिल होकर धर्मलाभ ले। शिविर संयोजक ऋषभ जैन बांदरी ने बताया कि भारतीय संस्कृति के अनुरुप जीवन जीने, संयम के साथ सात्विक भोजन,सामाजिक व्यवहारिक व राष्ट्रीय मूल्यो के साथ साथ आत्म कल्याण करने के प्रशिक्षण के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है इस आयोजन को सफल बनाने लिए मंत्री, पूर्व मंत्री,विधायक शैलेंद्र जैन, पूर्व विधायक सुनील जैन,पूर्व पार्षद चक्रेश सिंघई सहित  जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक संस्थाओं का हमेशा सहयोग  प्राप्त हो रहा है।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive