प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 7 अगस्त को आयेंगे शाहपुर ▪️ युवक कांग्रेस की बैठक संपन्न

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 7 अगस्त को आयेंगे शाहपुर 

▪️ युवक कांग्रेस की बैठक संपन्न

तीनबत्ती न्यूज : 06 अगस्त ,2024

सागर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बुधवार 7 अगस्त को शाहपुर पहुचेगे।  पटवारी अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सुबह 7 बजे भोपाल से कार द्वारा रवाना होकर दोपहर 10बजे शाहपुर पहुंचेंगे और वहां विगत दिनो हुई ह्दय विदारक घटनाक्रम जिसमे 9 मासुम बच्चो की दीवार गिरने से दुखद निधन हो गया था । उनके परिवार जनो से मुलाकात कर शोक प्रकट करेंगे  एव परिवार से घटना की बिदू बार जानकारी एकत्र कर दोषीयो पर उचित कार्रवाई की मांग करगे । 

Bribe News : SAGAR: चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस सागर ने किया गिरफ्तार

प्रदेश अध्यक्ष के साथ जिलाध्यक्ष आनंद अहिरवार राजकुमार पचौरी पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी अमित दुबे राम जी कमलेश साहू  शाहपुर से वरिष्ठ कांग्रेस नेता  देवेन्द्र गौर कमलेश साहू  मुकुल पुरोहित जीवन पटेल पूर्व विधायक सुनील जैन सुरेन्द्र सुहाने सहित वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहेगे।     

यह भी पढ़े सागर जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल ने किया पदभार ग्रहण


कलेक्ट्रेट के घेराव की तैयारी के संबंध में  युवा कांग्रेस की बैठक    

      

 

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के सागर आगमन एवं कलेक्ट्रेट घेराव की तैयारी के संबंध में  शहर युवा कांग्रेस की बैठक संपन्न हुई।  बैठक की अध्यक्षता जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी नें की।बैठक में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे  उपस्थित रहे। बैठक में अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में लगातार अनुसूचित जाति,जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं, उनका शोषण किया जा रहा है, सागर शहर में स्मार्ट सिटी, सीवर लाईन,के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है।

Sagar Wall Falling Case: : दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत ,दो घायल : शिवलिंग निर्माण के दौरान हुआ हादसा ▪️सीएम डा मोहन यादव ने किया सीएमओ और उपयंत्री को निलंबित ▪️ राष्ट्रपति, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे सहित अनेक ने जताया शोक ▪️ मंत्री गोविंद राजपूत ने जर्जर भवनों की जांच के दिए निर्देश ▪️पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे घटना स्थल पर

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में युवाओं की बेरोजगारी दर लगातार बढ़ती जा रही है, परीक्षा में लगातार भ्रष्टाचार व पेपर लीक जैसी समस्या उजागर हो रही हैं जिससे प्रदेश का युवा हताश और निराश है। बैठक का संचालन युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने किया उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस हमेशा प्रदेश के युवाओं की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। बैठक का आभार सेवादल यंग ब्रिगेड जिला अध्यक्ष सागर साहू ने व्यक्त किया।

 बैठक में प्रमुख रूप से सेवादल जिलाध्यक्ष सिंटू कटारे, प्रदीप पांडे, नितिन पचौरी,फिरदौस कुरैशी, श्रीदास रैकवार,राजा बुंदेला, संजय रोहिदास, नीलेश अहिरवार,बंटी कोरी, जैद खान, पवन जाटव,मोनू भाई जान,सौरभ खटीक, शहजाद निहारिया,चक्रेश रोहित,आनंद अहिरवार,धीरज वाल्मीकि,आशु लंबरदार,लकी अली,शुभम सोनी, प्रशांत मिश्रा,अभिषेक तिवारी,छुट्टू जाटव,गौरव घोसी,राम कुमार सोनवार, चंचल तिवारी,आदिल खान, अमन, सुजीत अहिरवार,जय जाटव, कुलदीप बाल्मीकि, आमिर खान सहित कांग्रेस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive