नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB ने पकड़ा 51 लाख का गांजा : सागर में नेशनल हाइवे पर : मछली के चारे की बोरियों में रखे थे गांजा
तीनबत्ती न्यूज : 09 अगस्त ,2024
सागर : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), Narcotics Control Bureau (NCB) इंदौर (Indore)ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ (गांजा) तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) इंदौर जोनल टीम ने सागर में नेशनल हाईवे पर तीतरपानी टोल प्लाजा के पास एक ट्रक से 51 लाख रुपए कीमत का करीब 170 किलोग्राम गांजा पकड़ा है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एनसीबी टीम ने इस वर्ष के दौरान मादक पदार्थों की 11 वीं जब्ती की।
एनसीबी इंदौर के मुताबिक बड़ी मात्रा में गांजे की तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना पर टीम तितरपानी टोल प्लाजा लखनादौन-ललितपुर रोड एनएच-26 पर सागर पहुंची। जहां कार्रवाई करते हुए गुरुवार की रात टीम ने ट्रक को पकड़ा। गांजा ट्रक के पिछले हिस्से में रखी मछली के चारे की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा गया था।
महाराष्ट्र से अयोध्या ले जाई जा रही थी
जोनल निदेशक रितेश रंजन ने बताया- मादक पदार्थों कि तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों के तहत गांजा की तस्करी के संबंध में विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की टीम ने तस्करों की गतिविधियों पर गहन निगरानी रखी गई थी। इसी के तहत गांजा जब्ती की कार्रवाई की है। गांजे की खेप देवगांव (महाराष्ट्र) से अयोध्या (उत्तर प्रदेश) ले जाई जा रही थी।
जोनल निदेशक श्री रितेश रंजन ने बताया कि मादक पदाथों कि तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों के क्रम में, गांजा की तस्करी के संबंध में विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की टीम द्वारा तस्करों की गतिविधियों पर गहन निगरानी रखी गई थी, जिसके परिणामस्वरूप अवरोधन हुआ तथा प्रतिबंधित सामग्री की जब्ती की गयी। गांजा की उक्त खेप देवगांव (महाराष्ट्र) से अयोध्या (उत्तर प्रदेश) को ले जाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि इस साल एनसीबी इंदौर इकाई द्वारा मादक पदार्थों की यह 11वीं जब्ती है। वर्ष 2024 के दौरान, एनसीबी टीम इंदौर ने लगभग 9.5 (साढ़े नौ) करोड़ रुपये मूल्य की 3000 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थों की जब्ती की है। एनसीबी, इंदौर अपनी जिम्मेदारी के क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खतरे को खत्म करने की दिशा में अपने सार्थक प्रयास जारी रखे हुए है।
___________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें