www.richhariyagroup.com

टीकमगढ़ : जुआ खेलते एडीएम कोर्ट का बाबू और पंचायत सचिव सहित 5 गिरफ्तार: पौने दो लाख नगद , कार , बाइक आदि जब्त

टीकमगढ़ : जुआ खेलते एडीएम कोर्ट का बाबू और पंचायत सचिव सहित 5 गिरफ्तार: पौने दो लाख नगद , कार , बाइक आदि जब्त

तीनबत्ती न्यूज : 18 अगस्त 2024

टीकमगढ़: टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र के कुर्राई गांव में पुलिस ने जुआ फड़ का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 1 लाख 74 हजार नकदी सहित 2 कार, 2 बाइक, 5 मोबाइल फोन और 3 ताश की गड्डियां जब्त की हैं। जब्त सामान की कुल कीमत 16 लाख 74 हजार रुपए बताई गई है।

गिरफ्तार आरोपियों में सोहन पिता सुरेश कुमार राय, मनीष पिता स्व० दयाचंद जैन, एजाद खान पिता मुन्ना खान, जिनेन्द्र कुमार पिता नाथुराम जैन और माधव सिंह पिता वेंकटसिंह परमार शामिल हैं। जबकि टक्कू उर्फ फिरोज खान, इमरान खान और पुष्पेन्द्र सिंह फरार बताए जा रहे हैं। इनमे जिनेद्र जैन एडीएम कोर्ट का बाबू और माधव सिंह परमार मढ़खेड़ा का पंचायत सचिव है। 

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 19अगस्त से 25 अगस्त 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

पुलिस ने बताया कि जुआ फड़ पर कार्रवाई एसपी रोहित काशवानी की स्पेशल टीम ने की है। गिरफ्तार आरोपियों में एडीएम कोर्ट का बाबू और पंचायत सचिव भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि जुआ फड़ की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापा मारा और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से जब्त सामान में 1 लाख 74 हजार नकदी, 2 कार, 2 बाइक, 5 मोबाइल फोन और 3 ताश की गड्डियां शामिल हैं।

यह भी पढ़े Sagar: राजस्व महाअभियान की कलेक्टर ने की समीक्षा : चार पटवारी सस्पेंड , तीन एसडीएम को कारण बताओं नोटिस जारी.

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

• सोहन पिता सुरेश कुमार राय उम्र 29 साल निवासी बायपास रोड टीकमगढ • मनीष पिता स्व० दयाचंद जैन उम्र 40 साल निवासी पपौरा चौराहा टीकमगढ़ • एजाद खान पिता मुन्ना खान उम्र 35 साल निवासी मोटे का मुहल्ला टीकमगढ़ • जिनेन्द्र कुमार पिता नाथुराम जैन उम्र 56 साल निवासी नन्दीश्वर कालोनी टीकमगढ • माधव सिंह पिता वेंकटसिंह परमार उम्र 42 साल निवासी दरगाय खुर्द थाना मोहनगढ़: ये आरोपी फरार : • टक्कू उर्फ फिरोज खान निवासी टीकमगढ़ • इमरान खान निवासी टीकमगढ• पुष्पेन्द्र सिंह निवासी कुर्राई

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

          





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive