Shri Krishna Janmashtami in Rudraksh Dham Temple Bamora , Sagar : रुद्राक्ष धाम मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रंगारंग महोत्सव ने स्थायी छाप छोड़ी, श्रद्धालु उमड़े ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा भक्ति में लीन हों तो नृत्य स्वतः प्रकट होता है

Shri Krishna Janmashtami in Rudraksh Dham Temple Bamora , Sagar: रुद्राक्ष धाम मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रंगारंग महोत्सव ने स्थायी छाप छोड़ी, श्रद्धालु उमड़े

▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा भक्ति में लीन हों तो नृत्य स्वतः प्रकट होता है


तीनबत्ती न्यूज : 26 अगस्त ,2024

सागर। बामोरा स्थित रुद्राक्ष धाम मंदिर (Rudraksh Dham Temple Bamora , Sagar ) प्रांगण में प्रातः से अर्धरात्रि तक अनवरत चला श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव (Shri Krishna Janmashtami ) धार्मिक अनुष्ठानों, भक्तिरस में पगी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, बहुरंगी आतिशबाजियों के मनोहारी वातावरण में संपन्न हुआ। इस लोकलुभावन व्यवस्थित जन्माष्टमी महोत्सव के रचनाकार पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक ( BJP MLA)भूपेन्द्र सिंह  (Bhupendra Singh)   ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उपस्थित भक्तिभाव में डूबे श्रद्धालुओं से कहा कि जब मन और आत्मा भक्तिभाव से भर जाता है तो नृत्य स्वयं प्रकट हो उठता है। कन्हैया लाल जी के आगमन का आनंद लें और भक्ति में डूब जाएं।



इंदौर के बैंड से आरती की शुरुआत

बामोरा स्थित भगवान श्री राधाकृष्ण रुद्राक्ष धाम मंदिर में इंदौर से आए श्री हनुमंत ध्वजपथक बैंड के युवा कलाकारों की स्वरलहरियों के बीच भव्य आरती के साथ जन्माष्टमी महोत्सव का आरंभ हुआ। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने परिजनों और बड़ी संख्या में पधारे श्रद्धालुओं के साथ भगवान श्री राधाकृष्ण जी की आरती की।


 उन्होंने श्री राधे-राधे आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति आरंभ होने के पूर्व मंच पर विराजमान भगवान श्री राधाकृष्ण जी को नमन करते हुए, संकीर्तन मंडल के सम्माननीय कलावंतों को प्रणाम किया। श्री राधे-राधे आर्केस्ट्रा विख्यात ही है अपनी ऐसी धार्मिक प्रस्तुतियों के लिए जिनको सुनकर मन और पांव तरंगित हो जाते हैं। इसका श्रद्धालुओं ने जम कर आनंद लिया।

माडर्न आर्केस्ट्रा ने श्री यशोदा नंदन कन्हैया लाल जी के जन्म दिवस पर रुद्राक्ष धाम मंदिर बामोरा प्रांगण में आनंद की वर्षा कर दी। ’सजा लो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आए हैं, ’ब्रज में हो रई है जैकार, ब्रज में यशोदा ने लाल जायो है‘। जैसे भजनों पर भक्तिभाव में डूबे श्रद्धालुओं ने झूम कर आनंद लिया। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने भारी संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं से कहा, भक्त जब लीन होता है तो भक्ति नृत्य रूप में स्वतः प्रकट हो उठती है।

लोक कलाओं की प्रस्तुतियां हुई



अपरान्ह तक लोक कलाकारों ने अपनी बधाई, बरेदी नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। संध्या काल निमाड़ से आए श्रीकृष्ण रासलीला के कलाकारों के नाम रहा। उपस्थित श्रद्धालु निमाड़ी दल का नृत्य देख अवाक रह गए। महोत्सव में बड़ी संख्या में बच्चे श्री राधा कृष्ण जी के स्वरूप में पधारे थे जिनकी पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जी ने मंच से सराहना की और प्रोत्साहन दिया। जैसे ही अंधेरा घिरा तो हर घंटे के बाद बहुरंगी आतिशबाजियों के हर कोने से छूटने का दौर शुरू हो गया। इस कलात्मक आतिशबाजी से दर्शकों के मन उमंग से भर गये। यशोदा नंदन के जन्म की बेला आते ही मध्यरात्रि में एक बार पुनः रंगारंग आतिशबाजी की छटा आकाश में बिखर गई।सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला मध्य रात्रि में श्री कन्हैयालाल जू के जन्म पर विशेष आरती तक चलता रहा जिसमें श्री हनुमंत बैंड का दल अपने पूरे जोश के साथ शामिल हुआ।

जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान जिले भर से आए जनप्रतिनिधियों ने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह से भेंट की। महोत्सव में रक्षाबंधन के त्यौहार जैसी अनुभूति जन्माष्टमी महोत्सव में हुई,जब रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में खुरई भाजपा महिला मोर्चा की अनेक बहिनें पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह को राखी लेकर पहुंचीं।


युवा भाजपा नेता श्री अबिराज सिंह की श्रद्धा,भक्ति,समर्पण और सेवा भावना के विविध रूप देखने मिले। अपने दादा जी दीवान स्व. अमोल सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्होंने अपने आराध्य भगवान श्री राधाकृष्ण जी की आरती के साथ साष्टांग प्रणाम किया। वे संकीर्तन और प्रसादी वितरण में सक्रिय रहे और समय-समय  पर श्रद्धालुओं के साथ नृत्य में शामिल हुए। इस दौरान आयोजन में पधारीं अनेक बहिनों ने उन्हें राखी बांधी। महोत्सव प्रांगण में सजे श्री कृष्ण लीला के आख्यानों से सज्जित दृश्यावलियों, गायों की जीवंत प्रतिमाओं, सांस्कृतिक कलाकारों, मंदिर, पार्क में हजारों परिवारों, युवाओं, बच्चों ने सुबह से मध्यरात्रि तक सेल्फियां लीं, फोटो निकलवाए।

ये हुए शामिल 

वर्तमान सांसद डॉ. लता वानखेड़े, विधायक प्रदीप लारिया, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, डॉ. सुशील तिवारी,  पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, पूर्व विधायक महेश राय, पूर्व विधायक पारूल साहू, नीरज केशरवानी, पूर्व मंत्री नारायण कबीर पंथी, कुरवाई के पूर्व विधायक, विधायक निर्मला सप्रे, जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, रिशांक तिवारी सूर्यांश तिवारी, श्रीमती संध्या भार्गव, सुशील भार्गव, संतोष रोहित,अनुराग प्यासी, नवीन भट्ट, राजीव सोनी, अनेक एम आईसी सदस्य, पार्षद गण सहित अनेक जनप्रतिनिधि और जिले भर से लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालु महोत्सव में शामिल होने रुद्राक्ष धाम मंदिर पहुंचे।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive