Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Video : भजनों पर नाच रहे थे श्रद्धालु कथावाचक को व्यास पीठ परआया हार्ट अटैक : भजन सुनाते समय हुई मौत

Video : भजनों पर नाच रहे थे श्रद्धालु कथावाचक को व्यास पीठ परआया हार्ट अटैक : भजन सुनाते समय हुई मौत 


तीनबत्ती न्यूज : 24 जुलाई ,2024

राजगढ़ :  मध्यरदेश के राजगढ जिले के  सारंगपुर में एक कथावाचक को व्यास पीठ पर हार्ट अटैक आ गया । घटना के समय कथा वाचक भजन सुना रहे थे और भक्तगण झूम रहे थे। इस दौरान वे वहां बेसुध होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे . जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना का वीडियो मंगलवार को सामने आया है।

____________

देखे: कथा वाचक भागवताचार्य पंडित गोपाल कृष्ण महाराज को आया अटैक

______________

यह भी पढ़े : MP: गैर शिक्षकीय कार्य में लगाये गये शिक्षकों को स्कूलों में वापस भेजने के निर्देश , अन्यथा होगी कार्यवाई


गुरुपूर्णिमा पर हुआ हादसा

कथा वाचक भागवताचार्य पंडित गोपाल कृष्ण महाराज गुरु पूर्णिमा पर रविवार को पाडल्या आंजना गांव के गुरु आश्रम में कथा कर रहे थे करीब 2 घंटे 35 मिनट चली कथा के अंत में आरती के पहले वह भजन सुना रहे थे । श्रद्धालु भजनों पर नाच रहे थे ,इस बीच पंडित गोपाल कृष्ण व्यास पीठ पर गिर पड़े ।

यह भी पढ़ेSagar: हफ्ते में सिर्फ एक दिन स्कूल आने वाले प्राचार्य को कमिश्नर ने किया सस्पेंड

उज्जैन में हुआ अंतिम संस्कार

आयोजक समिति के सदस्य विजय सिंह लववंशी ने बताया कि महाराज को पहले पचोर के निजी अस्पताल फिर सरकारी अस्पताल ले जाया गया था। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । वह उज्जैन के रहने वाले थे। सोमवार को कथा वाचक का पार्थिव शरीर राजगढ़ के गुरु आश्रम लाया गया । यहां श्रद्धांजलि के बादशाहों को उज्जैन के लिए रवाना किया गया।  उज्जैन के आश्रम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


                                                             




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive