Sagar : पशु प्रजनन केंद्र रतौना में मिली कमियां : पशु पालन राज्यमंत्री लखन पटेल ने जताई नाराजगी
तीनबत्ती न्यूज : 22 जुलाई ,2024सागर : पशु प्रजनन केंद्र रतौना की व्यवस्थाएं पशुओं के हिसाब से व्यवस्थित करें। उक्त निर्देश पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने आज सागर जिले के रतौना फॉर्म का निरीक्षण के दौरान दिए। इस अवसर पर डॉ. डी.डी. चढ़ार, डॉ. राकेश गौतम सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।
पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल गोकुल ग्राम रतौना पशु प्रजनन केंद्र का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि पशु प्रजनन केंद्र में पशुओं के हिसाब से व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे। उन्होंने कहा कि यहां गोवंश के हिसाब से व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। उन्होंने गोवंश के लिए स्टॉक में रखा भूसा का निरीक्षण किया एवं डेयरी सेट पहुंच कर मौजूद पशुओं को भी देखा। मंत्री श्री पटेल ने डेयरी शेड के निरीक्षण के दौरान वहां की व्यवस्थाओं को देखकर नाराजगी व्यक्त की एवं आवश्यक निर्देश दिए।
मंत्री श्री पटेल ने कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण संस्थान का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मंत्री श्री पटेल ने तरल नत्रजन संयंत्र के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र में मौजूद प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षर्थियों से चर्चा भी की। डॉ. डी.डी. चढ़ार ने मंत्री श्री पटेल को कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण संस्थान रतौना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
X फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें