Sagar : शराबी शिक्षक निलंबित : स्कूल से रहते थे गायब
तीनबत्ती न्यूज : 15 जुलाई ,2024
सागर : सागर जिले के बंडा के एकीकृत माध्यमिक शाला बिलहनी विकासखंड बण्डा के शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। माध्यमिक शाला शिक्षक पुष्पेंद्र साहू बिना सूचना के स्कूल में गैरहाजिर मिले और उनके शराब पीने की भी शिकायते शिक्षा विभाग को मिली थी। आज संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर ने शिक्षक पुष्पेंद्र साहू को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अनुसार श्री पुष्पेन्द्र साहू माध्यमिक शिक्षक एकीकृत माध्यमिक शाला बिलहनी विकासखंड बण्डा जिला सागर का आकस्मिक निरीक्षण दिनांक 10. 07.2024 को उपस्थित होकर पंजी पर हस्ताक्षर कर बिना सूचना के शाला से अनुपस्थित, शराब का सेवन करने तथा शाला प्रभारी, छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने एवं शिक्षकीय पदीय दायित्व में घोर अनुशासनाहीनता बरतने के कारण निलंबित किया जाना प्रस्तावित की गई है।
इसके तहत श्री पुष्पेन्द्र साहू माध्यमिक शिक्षक एकीकृत माध्यमिक शाला बिलहनी विकासखंड बण्डा जिला सागर द्वारा पदीय दायित्वों के निवर्हन में अनुशासनाहीनता बरतने तथा शराब का सेवन करने के कारण. तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलम्बन अवधि में श्री पुष्पेन्द्र साहू माध्यमिक शिक्षक का कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी शाहगढ जिला सागर नियत किया जाता है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें