Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : पेंशनर्स की केवाईसी कार्य में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव को नोटिस : कामकाज को लेकर जांच हेतु टीम गठित

Sagar : पेंशनर्स की केवाईसी कार्य में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव को नोटिस : कामकाज को लेकर जांच हेतु टीम गठित 

तीनबत्ती न्यूज :  24 जुलाई 2024

सागर । सागर जिले की जनपद पंचायत बण्डा के ग्राम पंचायत लरेठी में ग्राम पंचायत सचिव द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है जिसको लेकर जनपद पंचायत सीईओ प्रभाषराज घनघोरिया ने ग्राम पंचायत लरेठी में किए गए निर्माण शौचालय सीसी रोड एवं पुलिया निर्माण गुणवत्ताहीन एवं मापदंड अनुसार नहीं कराए जाने के संबंध में  समाचार प्रकाशित होने जांच टीम गठित की , जांच टीम में श्री लखन लाल अहिरवार पीसीओ, श्री बृजेंद्र साहू उप यंत्री जांच कर मौका स्थल का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
इसके अलावा दिनांक 09-02-2024 को सचिव श्रीमती श्रद्धा मिश्रा के द्वारा पेंशनर्स की केवाईसी कार्य में लापरवाही करने के संबंध में कारण बताओं नोटिस थमाया गया था। कारण बताओ सूचना पत्र में उल्लेख था कि पेंशनर्स की ई-केवाईसी की रिपोर्ट का अवलोकन करने पर पाया गया। सचिव श्रद्धा मिश्रा ई-केवाईसी सत्यापन 37.11 प्रतिशत शेष है, बार-बार व्यक्तिगत पत्राचार, मौखिक, व्हाट्सएप एवं बैठकों आदि के माध्यम से पेशनर्स की तत्काल ई-केवाईसी करने हेतु आदेश किया गया किंतु शासन की महत्वपूर्ण योजना में ई-केवाईसी कार्य न कराने के कारण जिला स्तर पर कार्यालय की छवि धूमिल हो रही है। उक्त कृत्य शासकीय कार्य में घोर लापरवाही उदासीनता प्रदर्शित करता है।
 


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive