Sagar : खाद्य नागरिक विभाग की समीक्षा : एक ही विक्रेता कर रहा है तीन दुकानों का राशन वितरण : कार्यवाई के निर्देश

Sagar : खाद्य नागरिक विभाग की समीक्षा : एक ही विक्रेता कर रहा है तीन दुकानों का राशन वितरण : कार्यवाई के निर्देश

तीनबत्ती न्यूज :  3 जुलाई 2024  

सागर : कलेक्टर  दीपक आर्य द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में की गई । उन्होंने शासकीय उचित मूल्य दुकानों से वितरण होने वाले राशन सामग्री की विकासखंडवार एवं दुकानवार समीक्षा की । माह जून 2024 में 60 प्रतिशत से कम वितरण वाली दुकानों की दुकानवार समीक्षा की गई। कम वितरण करने वाली विकासखंड जैसीनगर की दुकान  अगरा का वितरण 12 प्रतिशत होने पर संबंधित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से कम वितरण का कारण पूछा गया । जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि, विक्रेता राम दुबे द्वारा अगरा दुकान के अलावा सींगना एवं बेरखेरी मडिया का भी राशन वितरण किया जाता है जो कि समिति बिलहरा की दुकानें पर पृथक से विक्रेता नियुक्त है । किंतु राम दुबे के द्वारा तीनों दुकान पर जाकर स्वयं वितरण किया जाता है। जिस कारण राम दुबे द्वारा स्वयं की दुकान अगरा का वितरण समय पर नहीं किया जा रहा है। उक्त दुकान का वितरण 3 दिवस में विक्रेता से कराये जाने के निर्देश संबंधित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को दिये एवं वितरण नहीं होने की स्थिति में जैसीनगर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। 


सभी दुकानों के माध्यम से दुकान संलग्न पात्र हितग्राहियों की ईकेवॉयसी पीओएस मशीन से कराये जाने के निर्देश दिये गये ।
कलेक्टर श्री आर्य ने  विभाग के सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी श्रीमति अदिति यादव संयुक्त कलेक्टर द्वारा विभाग से लंबित सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा कनिष्ठि आपूर्ति अधिकारीवार की एवं शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण समय सीमा में कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री अनिल तंतुवाय, कनिष्ठ  आपूर्ति अधिकारी श्री निशांत पांडे, श्रीमति चारू जैन, श्री अमित साहू, श्रीमति पलक खरे, श्री सार्थक तिवारी, श्री प्रशांत प्रताप सिंह एवं श्री गगन चौकसे उपस्थित रहे ।

___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें