Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: सागर जिले में प्रशासनिक फेरबदल : के सागर,बीना, देवरी , बंडा और मालथोन के SDM बदले

Sagar: सागर जिले में प्रशासनिक फेरबदल:  सागर, बीना, देवरी , बंडा और मालथोन के SDM बदले 




तीनबत्ती न्यूज : 20 जुलाई ,2024
सागर: जिला दंडाधिकारी और कलेक्टर दीपक आर्य ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों में बदलाव किया है। आदेश के मुताबिक निम्नानुसार पदस्थ किया गया है। 
श्री संदीप सिंह, संयुक्त कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी बंडा को अनुविभागीय अधिकारी बीना, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह,संयुक्त कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी बीना को अनुविभागीय अधिकारी सागर,श्री गगन बिसेन, संयुक्त कलेक्टर जिला मुख्यालय सागर को अनुविभागीय अधिकारी बंडा, श्रीमती भव्या त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर,जिला मुख्यालय सागर को अनुविभागीय अधिकारी देवरी,श्री विजय कुमार डेहरिया, डिप्टी कलेक्टर,अनुविभागीय अधिकारी सागर को जिला मुख्यालय सागर, श्री मुनौवर खान, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी देवरी को अनुविभागीय अधिकारी मालथौन में नवीन पदस्थापना की गई है। 


इसके अलावा श्री गगन बिसेन, संयुक्त कलेक्टर एवं श्रीमती भव्या त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर की संपूर्ण शाखाओं का प्रभार श्री विजय कुमार डेहरिया, डिप्टी कलेक्टर सागर को सौंपा जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा

______


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive