Sagar News : पौधरोपण कार्य में सहभागिता कर, शहर को हरा भरा रखने में अपनी भूमिका निभायें : मेयर संगीता तिवारी
▪️ संजय ड्राइव पर किया पौधरोपण
सागर: महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने निगमायुक्त राजकुमार खत्री, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ,नगर निगम के एमआईसी सदस्य ,पार्षदों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों के साथ संजय ड्राइव पर पौधरोपण किया ।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि स्वच्छ वातावरण एवं नगर के प्रदूषण को समाप्त करने के लिए पौधरोपण बहुत आवश्यक है इसलिए शहर के नागरिक आगे आकर अपने-अपने क्षेत्र में खाली पड़ी शासकीय भूमि पर पौधरोपण करें। उन्होंने शहर के सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं से भी आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करें, उनके लिए पौधों की व्यवस्था नगर निगम द्वारा कर दी जाएगी । महापौर ने सभी पार्षदों से कहा कि वे अपने-अपने वार्ड में ऐसे स्थानों को चिन्हित कर लें जहां पर पौधरोपण किया जा सके और वार्ड के नागरिकों के साथ पौधरोपण करें।
नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने कहा कि पौधरोपण के कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में चलाया जाना चाहिए जिन वार्डों में सड़क किनारे अथवा अन्य शासकीय भूमि खाली पड़ी है उन स्थानों पर पौधरोपण अवश्य करें और फलदार पौधे जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर पौधरोपण हो रहा है उन स्थानों के पौधों को नागरिक गोद ले सकते हैं तथा उन पौधों को बड़े होने तक उनकी देखभाल करें जिससे आने वाले समय में ये पौधे वृक्ष बनकर पर्यावरण के लिए उपयोगी हो।
महापौर प्रतिनिधि डॉक्टर सुशील तिवारी ने कहा कि शहर को प्रदूषण मुक्त एवं हरा भरा रखने के लिए वृहद स्तर पर पौधरोपण किया जाना चाहिए। नगर निगम द्वारा सड़क किनारे खाली पड़ी भूमि पर, शासकीय भूमि पर पौधरोपण किया जा रहा है। अगर निजी भूमि पर जो लोग पौधरोपण करना चाहते हैं तो उनको पौधे नगर निगम उपलब्ध कराएगा । उन्होंने शहर के नागरिकों से अनुरोध किया कि पौधरोपण को अभियान के रूप में प्रारंभ कर शहर को हरा भरा रखने में सहयोग प्रदान करें।
ये हुए शामिल
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य -अनूप उर्मिल, धर्मेंद्र खटीक,रुपेश यादव राजकुमार पटेल, पार्षद- हेमंत यादव, रीतेश तिवारी,रानी अहिरवार, बबलू कमानी, वैदेही पुरोहित,कनई पटेल,पार्षद प्रतिनिधि रामू ठेकेदार, शैलेष जैन,कृष्ण कुमार पटेल,रिशांक तिवारी, मनीष चौबे, संतोष दुबे, शुभम नामदेव, मनोज रैकवार, नीरज करोसिया, अभिषेक साहू ,नमन चौबे, स्वराज उपाध्याय, निष्कर्ष दूबे ,सोनेल पाठक,उपायुक्त एस एस बघेल, श्रीमती हेमलता पटेल, कार्यपालन यंत्री, विजय दुबे, पूरनलाल अहिरवार, संजय तिवारी, बृजेश तिवारी ,दिनकर शर्मा ,महादेव सोनी संयम चतुर्वेदी, राजकुमार साहू, मनोज अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें