Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR News : लापता बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राज कुमार बरकड़े का सड़क किनारे शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

SAGAR News: लापता बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राज कुमार बरकड़े का सड़क किनारे शव मिला, पुलिस जांच में  जुटी


तीनबत्ती न्यूज : 14 जुलाई ,2024

सागर : भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा सागर के जिला अध्यक्ष राजकुमार बरकडे का संदिग्ध हालातो में सड़क किनारे शव मिला है। राजकुमार पिछले तीन दिन से  लापता थे। शव मिलने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। सागर से एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया है।

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 15 जुलाई से 21 जुलाई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

11 जुलाई से थे लापता राजकुमार

जानकारी के अनुसार भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार पिता लखनलाल बरकड़े उम्र 44 साल निवासी इंद्राकॉलोनी, केसली  11 जुलाई की शाम करीब 6 बजे बाजार जाने का बोलकर घर से निकले थे। लेकिन वह वापस घर नहीं पहुंचे। परिवार के लोगों ने केसली के बाजार समेत रिश्तेदारों और दोस्तों में जानकारी निकाली। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। केसली थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने गुमशुदगी की सूचना भी निकलवाई थी। 


यह भी पढ़ेSagar : कार पर अज्ञात ने फेंके पत्थरः हेडलाइट्स टूटी, बाल-बाल बचा कार में सवार परिवार

सड़क किनारे मिला शव

शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस और परिवार वाले लगातार राजकुमार बरकड़े की तलाश कर रहे थे। इसी बीच रविवार को केसली के पास सड़क किनारे अजजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार बरकड़े का शव मिला है। राहगीरों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। उधर, घटनाक्रम की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेट्रक ने कार को मारी टक्कर, चार की मौत, तीन घायल : सागर और दमोह के तिवारी और दुबे परिवार जा रहा था चित्रकूट दर्शनों को

निधन पर पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने शोक व्यक्त किया 

भारतीय जनता पार्टी सागर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार बरकड़े़  के असामायिक  निधन पर पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने शोक व्यक्त किया है।

श्री सिंह ने कहा है कि श्री बरकड़े के दुखद निधन से पार्टी ने एक समर्पित कार्यकर्ता खो दिया है। इस दुखद घड़ी में हम सभी श्री बरकड़े के शोकाकुल परिवार के साथ हैं। ईश्वर इस दुखद घड़ी में परिवार को संबल प्रदान करें।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

 


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive