Sagar Crime : पुलिस ने दो कारों से पकड़ा दस लाख रुपए का गांजा : चार आरोपी गिफ्तार

Sagar Crime : पुलिस ने दो कारों से पकड़ा दस लाख रुपए का गांजा : चार आरोपी गिफ्तार


तीनबत्ती न्यूज : 30 जुलाई ,2024

सागर : सागर जिले की महाराजपुर और सुरखी पुलिस ने दो कारों से करीब दस लाख रुपए का गांजा जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो अलग अलग मामलो में यह कार्यवाई की है। आरोपी उड़ीसा से कार में सागर गांजा ला रहे थे। 

पुलिस के मुताबिक पुलिस को कल सोमवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो कारो मे अवैध गांजा भरकर सागर की तरफ आ रहा है । सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर को दी गई। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल टीम बनाकर गांजा तस्कर को हर हाल में पकड़ने की योजना बनाई गई। 

यह भी पढ़ेSagar : प्रधान आरक्षक की पत्नी से मंगलसूत्र और नगदी लूटने वाले पति– पत्नी गिरफ्तार : कट्टा अड़ाकर की थी लूट

पुलिस को जैसे ही दोनो कार पुलिस टीमों के पास आई गाड़ियों का पीछा किया गया । कार चालक आरोपी द्वारा महाराजपुर की ओर तेजगति से पुलिस से बचने के लिये भगाई गई परन्तु थाना महाराजपुर की पुलिस टीम द्वारा महाराजपुर चौहरे पर घेराबंदी कर कारों को पकडने का प्रयास किया गया । परन्तु कार चालको द्वारा बचने के लिये कार कच्चे रास्ते में ले जाकर सहजपुर केसली मार्ग की ओर भागे। 

यह भी पढ़ेलाडली बहनों को मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं सुरक्षा बीमा योजना का लाभ ▪️ सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णय

जिनका पीछा पुलिस टीमो द्वारा किया गया पुलिस टीम को पीछा करते देख ग्राम रसेना मे आरोपियो द्वारा कार को कच्चे मैदान मे उतार दिया गया। पुलिस से बचने के लिये एवं कच्चे में कार न चल पाने से सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार बिना नंबर की छोडकर तस्करो द्वारा जंगल की तरफ भागकर आगे चल रही आई 10 कार मे बैठकर भागने का प्रयास किया गया। इसी बीच  थाना महाराजपुर पुलिस टीम द्वारा सफेद रंग की स्पिफ्ट डिजायर कार से विधिवत कार्यवाही कर 61 किलो. 500 ग्राम गांजा जप्त किया गया। जिसकी कीमत करीबन 923000 रुपये तथा स्पिफ्ट कार बिना नंबर जिसकी कीमत लगभग 500000 रुपये को जप्त किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे दूसरी कार आई 10  से  भागे हुये आरोपियो का सतत पीछा कर सभी संभावित रास्तों पर घेरा बंदी की गई जिसके परिणाम स्वरूप चारो आरोपियो को आई 10 कार सहित खम्खुआ तिगडा के पास  पकडा जाकर गाडी से 8 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा जप्त किया गया जिसकी कीमत करीब 80000 रुपये तथा आई 10 कार क्रमांक MP15 CA 4944 कीमती करीबन 200000 रुपये जप्त की गई 

दमोह : गर्ल्स कॉलेज की चार छात्राएं गायब , दो सगी बहनें : कालेज के लिए निकली थी घर

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने विवेक चौहान ,सोनेजू परमार  घनेन्द्र बुन्देला और इंद्रपाल सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। इनका पूर्व का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी पता किया जा रहा है । सयुक्त कार्यवाही में गांजा तस्करो से अवैध गांजा कुल 70 किलो. ग्रांजा कीमती करीबन 1003000 रुपये का जप्त किया गया तथा दो कार सफेद रंग की स्पिफ्ट डिजायर कार तथा आई 10 कार दोनो कारो की कीमती करीब 700000 रुपये की जप्त की गई । कुल मशरूका 1703000 का जप्त किया गया।


इनकी भूमिका सराहनीय

गाजा तस्करो को अवैध गांजा ,दोनो कारो सहित गिरिफ्तार करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना संजीव उइके ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर  लोकेश सिंहा केनिर्देशन मे सागर पुलिस की टीमो मे एसडीओपी रहली  प्रकाश मिश्रा कार्यवाहक निरीक्षक उमेश यादव, उप.निरी. मीनेष सिंह भदौरिया, उप.निरी.शशिकांत , उनि आरकेएस चौहान, सउनि अभिषेक पटेल,सउनि. गनगौर प्रसाद, सउनि. विमल परस्ते, प्र.आर सौरभ रैकवार, प्रआर. नीलम, प्रधान  आरक्षक अंजुम आर  प्रिंस जोशी आर, प्रदीप शर्मा, आर  आशीष गौतम, आर  मनीष तिवारी, आर.  हरिओम चौरसिया, आर  हेमेंद्र सिंह, आर. विपिन बसाडे, आर.  हुकुमसिंह, आर संजय,  आर. 1 हरिराम,  आर.  अंकित, आर.  विनय,  आर.  कर्मवीर, आर.  जितेन्द्र, आर.  रविकांत, आर.  कमलेश, आर.  नीरज, चालक आर.  विकाश है का सराहनीय योगदान रहा।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें