Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar Crime : शराब पीने नही दिए पैसे तो बीच सड़क पर युवक को पीटा : कटर भी चलाए, तीन गिरफ्तार, वीडियो हुआ वायरल

Sagar  Crime : शराब पीने नही दिए पैसे तो बीच सड़क पर युवक को पीटा :  कटर भी चलाए, तीन गिरफ्तार, वीडियो हुआ वायरल


तीनबत्ती न्यूज : 19 जुलाई ,2024

सागर : सागर जिले के रहली में शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो तीन बदमाशों ने एक युवक को बीच सड़क पर पीटा। मारपीट करते हुए उस पर कटर से भी हमला किया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आईऔर  घायल युवक की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।




यह भी पढ़े Sagar News : टमाटर से भरा ट्रक पलटा , लोगों ने टमाटर लूटे

_________

देखे : तीन युवकों ने जमकर पीटा युवक को

__________

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रहली के  कांसल पिपरिया निवासी अशोक कुशवाहा उम्र 34 साल कुल्हाड़ी में धार बनवाने के लिए रहली आया था। बाजार में काम पूरा कर वह वापस अपने गांव जा रहा था। तभी महाराणा प्रतिमा के पास रास्ते में राहुल, विनय और हेमंत मिले। वह अशोक से बोले कि तुम्हारी कुल्हाड़ी मुझे चाहिए। अशोक ने कुल्हाड़ी देने से मना किया तो वे शराब पीने रुपए मांगते हुए कहने लगे कि नहीं दोगे तो बहुत मारेंगे। अशोक ने रुपए देने से मना किया तो तीनों गालीगलौज करने लगे।गालियां देने से मना किया तो राहुल ने जेब से कटर निकालकर अशोक पर वार किया। कटर अशोक के पेट में लगा। जिससे खून निकलने लगा। फिर विनय और हेमंत ने लात-घूंसों से जमकर मारपीट की। मारपीट में अशोक के पैर और पीठ में चोटें आई हैं। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। मामले में घायल अशोक की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपियों को भेज दिया।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

 


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive