Editor: Vinod Arya | 94244 37885

NEET -UG 2024 परीक्षा के पेपर लीक तथा नर्सिंग घोटाले के खिलाफ कांग्रेस ने चिकित्सा मंत्री का पुतला फूंका : पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झूमा झटकी

NEET -UG 2024 परीक्षा के पेपर लीक तथा नर्सिंग घोटाले के खिलाफ कांग्रेस ने चिकित्सा मंत्री का पुतला फूंका : पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झूमा झटकी


तीनबत्ती न्यूज : 01 जुलाई ,2024

सागर :  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी सागर, द्वारा  वर्ष 2024 में NTA द्वारा कराई गई NEET-UG 2024 परीक्षा में सुनियोजित तरीके से पेपर लीक तथा परीक्षार्थियों को मन माफिक परीक्षा केंद्र देकर व्यापक स्तर पर घोटाला एवं भ्रष्टाचार के विरोध में चिकित्सा मंत्री के पुतला दहन का आयोजन किया गया।  पुतला दहन के पूर्व कांग्रेस जन सिविल लाइन चौराहे पर एकत्र हुए एवं नारेवाजी की, तत्पश्चात कांग्रेस जन नारेवाजी करते कालीचरण चौराहे तक गए जहाँ पुलिस की झूमा क्षटकी के बाबजूद चिकित्सा मंत्री का पुतला कांग्रेस जनो ने फूंककर अपना विरोध दर्ज किया।

यह भी पढ़े : लोकसभा अध्यक्ष को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए : समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर

_____________

देखे : कांग्रेसियों और पुलिस बीच  हुई खीच तान

_________

जिलाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी राजकुमार पचौरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रवेश परीक्षाओं में पेपर लीक करके देश के चौबीस लाख युवाओं के साथ धोखा किया हैँ।NEET -UG 2024 की परीक्षा में परीक्षा माफियाओ से मिलकर संपूर्ण भारत में पेपर लीक करके लाखो रुपयों में बेचा गया ।जिसमें व्यापक स्तर पर पैसों का लेनदेन कर भ्रष्टाचार किया गया।  पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा की मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेजो में बड़े पैमाने पर घोटाले सामने आए हैँ। भाजपा सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती हैँ।

इस अवसर पर अमित रामजी दुबे, मुकुल पुरोहित, पुरषोत्तम मुन्ना चौबे प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर, रेखा चौधरी ने भी सम्बोधित किया।

यह भी पढ़े ,Sagar : काग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न

ये रहे मोजूद

पुतला दहन में प्रमुख रूप से प्रदीप पप्पू गुप्ता,शैलेंद्र तोमर,सुरेंद्र चौबे,लक्ष्मी नारायण सोनकिया,रमाकांत यादव,राकेश राय , दीनदयाल तिवारी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,जितेंद्र रोहन, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान, प्रियंकर तिवारी शरद पुरोहित, सागर साहू, जितेंद्र चौधरी, रिंकू केसरवानी, जय रैकवार,कमलेश तिवारी, लीलाधर सूर्यवंशी ,हीरालाल चौधरी श्री दास रैकवार, रेखा सोनी,रजिया खान, किरण लता सोनी,  कार्तिकेय रोहन, पार्षद ताहिर खान,वसीम खान, महेश अहिरवार, दीपक दुबेरूपनारायण यादव, आनंद हेला,सौरभ चौधरी, शहजाद, सन्ना भाई जान, नरेंद्र महावते,निलेश अहिरवार,पवन जाटव,लोकेंद्र विश्वकर्मा, कुंदन विश्वकर्मा,   मिथुन खटीक, सहवाग, विवेक राय, मुन्तज़िर भाई जान, सुमित,  गंगाराम चौधरी, मानसिंह,  अमित तिवारी, महेंद्र मिश्रा,दीपू कोरी,  मदन सेन,कुंजी लड़िया,आदिल राय, अजय अहिरवार,कलीम पठान,lसैफी पठान, रूपेश साहू, इमरान,रिंकू,इसरार,साहिल, रेहान, शौकत आदि उपस्थित थे।


___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive