Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 22 जुलाई से 28 जुलाई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 22 जुलाई से 28 जुलाई 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 21 जुलाई ,2024

जय श्री राम

आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय की तरफ से श्रावण माह के प्रथम सोमवार की विशेष बधाई  ।  भगवान शिव के स्तुति का महापर्व श्रावण मास आज से प्रारंभ हो रहा है  । इस सप्ताह का पहला सोमवार श्रावण मास का पहला सोमवार है  ।  श्रावण मास के महत्व पर मैं अलग से एक वीडियो बनाऊंगा । 

वर्तमान में मैं श्रीहनुमान चालीसा की  विस्तृत विवेचना के एपिसोड युटुब पर डालने हेतु प्रयास कर रहा हूं  ।  संभवतः आप इसका पहला एपिसोड अगस्त माह में देख पाएंगे ।  आपसे अनुरोध है कि आप हमारे यूट्यूब चैनल Aasara Jyotish को सब्सक्राइब कर ले और बैल आइकन दबा दें  ।  जिससे कि यह आपको तत्काल दृष्टिगोचर हो सके  ।  यह श्री हनुमान चालीसा पर  हिंदी  में पहला प्रयास होगा । श्री हनुमान चालीसा की इतनी विस्तृत विवेचन आपको हिंदी में दूसरी अभी तक नहीं प्राप्त हुई होगी । 

यह भी पढ़ेबुध ग्रह के सिंह राशि में गोचर : जाने किन राशियों पर पड़ेगा असर ▪️पंडित अनिल पांडेय

अब मैं  22 जुलाई से 28 जुलाई 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के श्रावण कृष्ण पक्ष की परिवा से श्रावण कृष्ण पक्ष की अष्टमी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में आप सभी को बताऊंगा ।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मकर राशि में रहेगा ।  23 जुलाई को 12:07 दिन से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा  ।  25 जुलाई को 2:50 दिन से चंद्रमा मीन राशि में गोचर करेगा और 27 जुलाई को 5:06 शाम से चंद्रमा मेष राशि का हो जाएगा ।

 इस पूरे सप्ताह सूर्य और शुक्र कर्क राशि में रहेंगे  ।   मंगल और गुरु वृष राशि में ,  बुध सिंह राशि में , वक्री शनि कुंभ राशि में और वक्री राहु मीन राशि में गोचर करेंगे ।

 इस सप्ताह विवाह,मुंडन,उपनयन और गृह प्रवेश के कोई मुहूर्त नहीं है  ।  नामकरण का मुहूर्त 22 और 24 तारीख को है  ।  अन्नप्राशन का मुहूर्त 24 तारीख को और व्यापार का मुहूर्त 26 और 28 तारीख को है ।

 इस सप्ताह 25 तारीख को मोना पंचमी है ।

 भगवान महाकाल की सवारी उज्जैन में पहले श्रावण सोमवार में 22 जुलाई को निकलेगी ।

 इस सप्ताह हम सभी के प्रेरणा स्रोत अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी और  लोकमान्य तिलक जी की जयंती है ।

 22 तारीख को सूर्योदय से 12:44 दिन तक, 26 तारीख को 6:45 शाम से रात अंत तक और 28 जुलाई को सूर्योदय से 3:34 दिन तक सर्वार्थ सिद्ध योग है ।

 26 तारीख को 6:45 शाम से रात अंत तक अमृत सिद्धि योग है ।

 आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

यह भी पढ़ेजबलपुर में बनेगा टेक्सटाइल का अत्याधुनिक स्किल डेवलपमेंट सेंटर: सीएम डॉ. यादव ▪️मध्यप्रदेश में सेना के लिये तोप के साथ टैंक निर्माण भी होगा : रक्षा उपकरण निर्माण क्षेत्र में आएगा 600 करोड़ रूपये का निवेश ▪️ जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में हुआ 67 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और भूमि-पूजन: 12 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

मेष राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में भी  कोई नई समस्या नहीं होगी  ।  पिताजी और माताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी-थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  अतिरिक्त धन आने की कम उम्मीद है  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 28 तारीख किसी भी नए कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।   25 , 26 और 27 तारीख को कोई भी कार्य करने के पहले आपको पूरी सावधानी बरतना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गरीबों के बीच में काले तिल का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है । 


वृष राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके सुख में वृद्धि हो सकती है  ।  माता जी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  कार्यालय में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी संभव है  ।  इस सप्ताह  23 ,24 और 25 जुलाई को आपके अधिकांश कार्य संपन्न हो सकते हैं । 28 तारीख को आपको कोई भी कार्य पूरी सावधानी से करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

Sagar: सागर जिले में प्रशासनिक फेरबदल : के सागर,बीना, देवरी , बंडा और मालथोन के SDM बदले

मिथुन राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  अतिरिक्त धन आने की उम्मीद है  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क नहीं लेना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे  ।  भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं प्राप्त होगी  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी  ।  अगर आप अधिकारी हैं तो स्टाफ पर आपका कंट्रोल बहुत अच्छा रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 की दोपहर के बाद से 26 और 27 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।   22 तारीख को कोई भी कार्य करने के पहले आपको सावधानी बरतना  चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


कर्क राशि

इस सप्ताह आपके पास  अतिरिक्त धन आने की उम्मीद है ।  स्वास्थ्य आपका ठीक रह सकता है  ।   लाभ में  कमी हो सकती है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  भाग्य से आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।  व्यापार ठीक चलेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 28 तारीख कार्यों को करने के लिए अनुकूल है  ।  23 24 और 25 तारीख को आपको कोई भी कार्य बहुत सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।  

यह भी पढ़े विधायक भूपेंद्र सिंह को मंत्री और खुरई को जिला बनाने करीला धाम तक 110 किमी की पदयात्रा पर निकले क्षेत्रवासी

सिंह राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  व्यापार उत्तम चलेगा ।  नसों की समस्या आपको या आपके जीवनसाथी को हो सकती है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति थोड़ी कमजोर रहेगी  ।  कार्यालय में आपको सावधान रहना चाहिए  ।  पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 , 24 और 25 तारीख की दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको कोई भी कार्य बहुत सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


कन्या राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने की उम्मीद है ।  व्यापार ठीक-ठाक चलेगा ।  अगर आपके ऊपर कर्ज है तो  उसमें कमी आ सकती है  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी  ।  आपको हर कार्य को करने के लिए काफी परिश्रम करना पड़ेगा  ।  आपके या आपके जीवनसाथी में से किसी एक का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 तारीख को दोपहर के बाद से 26 और 27 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

यह भी पढ़े Sagar : नायब तहसीलदार को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने ▪️मालथोन और बांदरी तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस जारी

तुला राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का तथा माता और पिता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।   धन लाभ होगा ।  व्यापार में तेजी आएगी ।  शत्रु शांत रहेंगे  ।  छोटी-मोटी दुर्घटना का योग है  ।  संतान को कष्ट हो सकता है  ।  संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 28 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  25 , 26 और 27 तारीख को आपको सावधान रह करके ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीबों के बीच में चावल का दान दें  ।  शुक्रवार को मंदिर में जाकर सफेद वस्तु का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपके संतान को कुछ परेशानी हो सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  भाग्य से आपको मदद मिलेगी  ।  व्यापार ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 , 24 और 25 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए  फलदायक है  ।  28 तारीख को आपको कोई भी कार्य  सतर्कता पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी  खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

यह भी पढ़ेSagar : नए बस स्टेंड से ही होगा बसों का संचालन: हाईकोर्ट से स्टे हटा : निर्धारित रूट से ही चलेंगी बस ▪️नए बस स्टेंड पर होंगी सुविधाएं मुहैया : कलेक्टर दीपक आर्य

धनु राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपको खून  या पेट संबंधी कोई रोग हो सकता है । दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे  ।  भाग्य आपका भरपूर साथ देगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव हो सकता है  ।  संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 , 26 और 27 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए परिणाम दायक है  । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह का आपको भरपूर उपयोग करना चाहिए ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


मकर राशि

इस सप्ताह आपका भाग्य आपका साथ दे सकता है ।  लंबी यात्रा भी आपके द्वारा हो सकती है ।  आपकी संतान को कष्ट हो सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी  ।  धन आने में बाधा आएगी  ।  भाई बहनों के साथ संपर्क खराब हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 28 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

यह भी पढ़े : MP : युवा कांग्रेस में 45 विधानसभा अध्यक्षों की नियुक्ति की ▪️ सागर जिले के छह विधानसभा में अध्यक्षों की नियुक्ति ▪️ देखे पूरी सूची

कुंभ राशि

इस सप्ताह आपका व्यापार उत्तम चलेगा । आपके शत्रु आपके प्रयासों से परास्त हो सकते हैं ।  आपके सुख में कमी आएगी ।  आपका स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर हो सकता है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी  ।  धन के मामले में आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए  23 , 24 और 25 तारीख लाभदायक हैं  ।  22 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मीन राशि

इस सप्ताह आपका अपने शत्रुओं से संधि हो सकती है ।  अगर आपकी किसी से लड़ाई है तो सलाह का प्रयास करें  ।  सफलता मिलेगी  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है  ।  आपका या आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  इस सप्ताह 25 तारीख के दोपहर के बाद से 26 और 27 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।   23 , 24 और 25 तारीख की दोपहर तक  आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

Sagar : जनजातीय कार्य विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर संदीप जैन रिश्वत के मामले में सजा : 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था लोकायुक्त पुलिस ने

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive