Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Damoh News: घटिया निर्माण रोकने पर ठेकेदार ने चलाई गोलियां: दहशत का माहौल, स्कॉर्पियो जब्त, आरोपी फरार : सागर जिले का है ठेकेदार

Damoh News: घटिया निर्माण रोकने पर ठेकेदार ने चलाई गोलियां:  दहशत का माहौल, स्कॉर्पियो जब्त, आरोपी फरार : सागर जिले का है ठेकेदार 

तीनबत्ती न्यूज : 15 जुलाई ,2024

दमोह :  दमोह जिले के पथरिया में घटिया निर्माण रोकने पहुंचे स्थानीय लोगो से ठेकेदार का विवाद हो गया। उनके बीच कहां सुनी हुई जिसमें ठेकेदार और उसके कर्मचारियों ने स्थानीय युवाओं के साथ मारपीट कर दी और वहां से भाग निकले। इसी बीच ठेकेदार अपने कुछ लोगों के साथ स्कॉर्पियो से वापस पथरिया आया और लुहारी की पुलिया से संजय चौराहे तक गोलियां चलाकर क्षेत्र में दहशत फैलाई।इस दौरान ठेकेदार की पिस्टल की मैगजीन सड़क पर गिर गई, जिसे युवाओं ने ले जाकर पुलिस को सौंप दिया। खबर मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।आरोपियों की स्कॉर्पियो को पुलिस ने गढ़ाकोटा मार्ग पर एक ढाबे के पास से जब्त कर दिया है, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गए हैं।

यह भी पढ़े Sagar News : नाबालिग को जिंदा जलाकर के हत्या करने वाले सनसनी खेज मामले में आरोपी गिरफ्तार ▪️मुर्गा पार्टी के दौरान हुआ था विवाद

हवाई फायर से फैली दहशत नगर में 



सोमवार सुबह  पथरिया नगर के वार्ड क्रमांक 7 में नगर पंचायत की ओर से एक सड़क का निर्माण किया जा रहा था, जिसका ठेका सागर जिले के गढ़ाकोटा निवासी सूरज खटीक उर्फ बिट्टू के पास है। स्थानीय युवा बालकिशन पटेल, आकाश पटेल, अरविंद पटेल सीसी निर्माण देखने पहुंचे तो उन्होंने देखा की रेत की जगह डस्ट मिलाई जा रही है। घटिया निर्माण पर आपत्ति जताई तो ठेकेदार और उसके कर्मचारियों ने युवाओं के साथ मारपीट कर दी। एक आरोपी ने बालकिशन के हाथ में भी काटा। युवाओं ने जब विरोध जताया तो ठेकेदार वहां से भाग निकला।

SAGAR News : लापता बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राज कुमार बरकड़े का सड़क किनारे शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

घायल युवक यहां से सीधे पथरिया थाने शिकायत करने पहुंचे। वहीं पथरिया से भागा ठेकेदार वापस अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो से पथरिया पहुंचा और नगर से सटे लुहारी की पुलिया से संजय चौराहे तक खुलेआम गोलियां चलाईं। इस दौरान उसकी पिस्तौल की एक मैगजीन भी जमीन में गिर गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

 


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive