Editor: Vinod Arya | 94244 37885

हैजा प्रकोप दुबारा नहीं फेले : समुचित इंतजाम कराने विधायक लारिया प्रदीप लारिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र ▪️कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मरीजों को देखने

हैजा प्रकोप दुबारा नहीं फेले : समुचित इंतजाम कराने विधायक लारिया प्रदीप लारिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र

▪️कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मरीजों को देखने


तीनबत्ती न्यूज : 06 जुलाई ,2024

सागर-ः  सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहर में विगत दिनों जल प्रदूषण एवं वायु प्रदूषण से हैजा प्रकोप व्याप्त हो जाने के कारण बड़ी संख्या में ग्रामवासी प्रभावित हुए है। करीब 250 से अधिक लोग बीमार हुए और एक की मौत हुई।नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने कलेक्टर  सागर को अवगत कराते हुए, जीवाणु जनित बीमारी हैजा के संभावित जोखिम कारकों का आंकलन, त्वरित उपचार एवं समीक्षा कराये जाने हेतु कहा एवं आगे ऐसी घटना की पुनर्रावृत्ति न हो इस हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं पीएचई विभाग को हैजा प्रकोप के रोकथाम की व्यवस्था के लिए समुचित निर्देष प्रसारित कराने एवं उच्च स्तरीय जांच कराकर यथोचित कार्यवाही कराने हेतु इस संबंध में पत्र लिखा। 

Sagar : दूषित पानी पीने से 250 से अधिक बीमार ,एक की मौत ▪️विधायक प्रदीप लारिया ने स्वास्थ्य मंत्री से की चर्चा ▪️कलेक्टर पहुंचे प्रभावित क्षेत्र में, ट्यूबवेल कराया बंद

जिला चिकित्सालय में कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा,

आज जिला कांग्रेस के अध्यक्ष द्वय डाँ आनंद अहिरवार(पूर्व सांसद ) एवं राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर भर्ती मरीजों से मुलाक़ात की एवं अस्पताल में मिल रहीं सुबिधाओं का जायजा लिया।ज्ञात हो कि मेहर ग्राम में अचानक से एक ही बीमारी से लगभग चार सौ लोग पीड़ित है, जिनका अलग अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने सिविल सर्जन डाँ आर एस जयंत से चर्चा कर कहा कि इस तरह के सभी मरीजों के लिए अलग से वार्ड दिया जाए जिनमे सभी सुबिधाये उपलब्ध हो, एवं जिन कारणों से यह बीमारी फैली है, उन कारणों की उचित जाँच कराई जाए। जिला ग्रामीण अध्यक्ष डाँ आनंद अहिरवार ने कलेक्टर से बात करके पीड़ितों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया, जिसपर कलेक्टर सागर ने अपनी स्वीकृति दी।

प्रतिनिधि मंडल में अमित राम जी दुबे,मुकुल पुरोहित, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी,अवधेश तोमर, प्रदीप पप्पू गुप्ता,जगदीश यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,शैलेंद्र तोमर,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे महेश जाटव, आनंद हेला, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, सागर साहू,शाहरुख खान, आदर्श दुबे, उमेश यादव आदि शामिल हुए।

___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive