Editor: Vinod Arya | 94244 37885

BJP में गुटबाजी : नगर निगम में विधायक ने कमिश्नर और निगमाध्यक्ष के साथ कामकाज की समीक्षा बैठक : नही बुलाया मेयर को समीक्षा बैठक में:महापौर और कुछ पार्षद बैठे रहे अपने कक्ष में ▪️ महापौर बैठक में आती तो मुझे खुशी होती : विधायक शैलेंद्र जैन ▪️ विकास कार्यों की समीक्षा हो रही है मुझे सूचना नहीं :महापौर संगीता तिवारी

BJP में गुटबाजी : नगर निगम में विधायक ने कमिश्नर और निगमाध्यक्ष के साथ कामकाज की समीक्षा बैठक : नही बुलाया मेयर को समीक्षा बैठक में:महापौर और कुछ पार्षद बैठे रहे अपने कक्ष में

▪️  महापौर बैठक में आती तो मुझे खुशी होती : विधायक शैलेंद्र जैन

▪️ विकास कार्यों की समीक्षा हो रही है मुझे सूचना नहीं :महापौर संगीता तिवारी 

    (अपने अपने कक्ष में विधायक – महापौर)

तीनबत्ती न्यूज : 31 जुलाई ,2024

सागर : नगर निगम सागर की गहमागहमी और चर्चा का विषय बनी रही ।  निगमाध्यक्ष के कक्ष में नगर विधायक शैलेंद्र जैन ने निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार और आयुक्त की उपस्थिति में समीक्षा बैठक ली।उन्होंने विधायक निधि के कार्यों , टाटा पेयजल सप्लाई और सीवर प्रोजेक्ट के शेष कार्यों को करने के लिए समय सीमा निर्धारित की। दूसरी तरफ महापौर कक्ष में महापौर संगीता तिवारी और कुछ पार्षद आदि बैठे रहे। महापौर इस बैठक में शामिल नहीं हुई। महापौर की अनुपस्थिति को लेकर कई तरह की चर्चाएं बनी। महापौर के मुद्दे पर विधायक ने कहा कि मुझे खुशी होती यदि वे शामिल होती । वही महापौर ने स्पष्ट कहा कि मुझे बैठक की कोई आमंत्रण सूचना नही थी। दरअसल कल भोपाल में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मंत्री गोविन राजपूत और विधायक शैलेंद्र जैन के नेतृत्व में पार्षद गण मिले थे। विकास कार्यों पर चर्चा के साथ ही शिकायत किए आने की खबरे भी मीडिया में आई थी। 

_______________

देखे : नगर निगम में विधायक ने की समीक्षा बैठक


______________



टाटा अक्टूबर तक पूरा काम निपटाए :विधायक

विधायक सेलेंद्र जैन ने निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं निगम आयुक्त राजकुमार खत्री की उपस्थिति में नगर में टाटा एवं सीवर प्रोजेक्ट के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि 15 अक्टूबर तक टाटा कंपनी के जो कार्य चल रहे है उन्हें पूरा किया जाए ,इसी प्रकार सीवर प्रोजेक्ट के अंतर्गत चल रहे कार्यो को  25 दिसंबर तक पूरा किया जाए। बैठक मे उन्होंने टाटा कंपनी द्वारा नगर में 7 दिन 24 घंटे पानी उपलब्ध कराने के लिए टाटा प्रोजेक्ट के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि टाटा कंपनी को राजघाट बांध और फिल्टर प्लांट का संचालन और संधारण नगर निगम द्वारा सौंपा जाना है, इसी प्रकार टाटा कंपनी द्वारा जिन वार्डों में नलों से सप्लाई प्रारंभ कर दी है ।वहां बिलिंग करना और जहां सप्लाई कनेक्शन करना शेष है वहां जल्द से जल्द करने का कार्य किया जाए इस संबंध में।

यह भी पढ़े नरयावली के HPCL-IOCL डिपो का स्थानांतरण रद्द ▪️पेट्रोलियम मंत्री ने सुविधाओं के विस्तार का दिया आश्वासन : सांसद लता वानखेड़े

 उन्होंने नगर निगम और टाटा कंपनी के अधिकारियों से सुझाव लेते हुए शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये ताकि योजना का संचालन टाटा कंपनी को हेंडओवर किया जा सके ।इसी प्रकार उन्होंने सीवर प्रोजेक्ट के अंतर्गत किए जा रहे घरेलू कनेक्शन की बिलिंग के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि घरेलू कनेक्शन को जल्द से जल्द करने के लिए सीवर कंपनी मैनपॉवर बढ़ाएं ताकि कार्य शीघ्र पूर्ण हो । कंपनी द्वारा बिल जेनरेट करने का कार्य भी शुरू किया जाए और जिस वार्ड में कंपनी द्वारा कनेक्शन किए जाते हैं तो कनेक्शन के पहले उस वार्ड के पार्षद और निगम इंजीनियर को इसकी जानकारी आवश्यक रूप से दी जाए ,साथ ही साथ नाले, नालियों के बीच सीवर लाइन  न डाली जाये क्योंकि इससे नालियों में कचरा फंसता है और वह उनके  जलबहाव को अवरोध करता है। रेस्टोरेशन के काम के संबंध में उन्होंने निर्देश दिए की रेस्ट्रोरेशन का कार्य भी पूरी जवाबदारी के साथ पूरा किया जाए जिससे जनता को आसुविधा न हो।

यह भी पढ़ेबीजेपी में कलह : कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत और MLA शेलेंद्र जैन की मौजूदगी में नगरीय विकास मंत्री के सामने महापौर के खिलाफ मोर्चा खोला ▪️विकास कार्यों की मांग की आड़ में लामबंद पार्षदो ने की शिकायतें

बैठक मे उन्होंने निगम के आय के स्रोतों को भी  बढ़ाने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए ,साथ ही साथ 52 टपरियां पंतनगर में पानी भरने की समस्या का हल करने , संस्कृत विद्यालय के पीछे जहां विगत दिनों जल जमाव हो गया था वहां पर नाली निर्माण करने के संबंध में भी उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अतिक्रमण हटाने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करने और वार्डों में कोई बिना निगम की स्वीकृति के मकान या दुकान का निर्माण कार्य होता है तो उसकी सूचना देने की जवाबदारी संबंधित सफाई दरोगा और वार्ड करसंग्राहक की भी होगी।

न्होंने यह भी निर्देश दिए की  प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत नगर निगम सागर को पौधे लगाने के दिए गए लक्ष्य से अधिक पौधे लगाने का कार्य किया जाए इसके लिए हम सबके साथ जन सहभागिता से भी पौधारोपण किया जाए साथ ही साथ माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जल गंगा अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की भी उन्होंने समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए

बैठक में निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने कहा कि टाटा के कनेक्शन करते समय उनके कर्मचारी पहले निगम की जलकर की रसीद का अवलोकन करें और उसके पश्चात ही कनेक्शन करें, इसके अलावा पार्षदों द्वारा बताये गये कार्यों को प्राथमिकता देते हुये जेसीबी मशीन या ट्रैक्टर ट्राली की मांग करने पर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर  उपलब्ध कराई जाए।बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने बैठक में दिए गए निर्देशों पर आवश्यक कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ेUP Vegetable Masale Ban : स्वाद के लिए सेहत को खतरा : गोल्डी, अशोक और भोला सहित 16 मसाला कंपनियों के मसाले खाने लायक नही : उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित, जांच में मिले पेस्टीसाइट्स

इस बैठक में एमआईसी सदस्य सुश्री मेघा दुबे,धर्मेंद्र खटीक, पार्षद श्री देवेंद्र अहिरवार पार्षद प्रतिनिधि श्री जिनेश साहू, श्री डब्बू साहू,श्री विशाल खटीक के साथ नगर निगम के विभागीय प्रमुखों के साथ  टाटा प्रोजेक्ट और सीवर प्रोजेक्ट के अधिकारी और इंजीनियर उपस्थित थे।

महापौर शामिल होती तो खुशी होती : विधायक

महापौर की बैठक में नही बुलाने के सवाल पर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि सीएम ने आयुर्वेदिक कालेज,  राजघाट की हाइट बढ़ाने और टाटा सीवर के कामों की समीक्षा करने खा था। आज उसी सिलसिले में समीक्षा बैठक की।विधायक निधि के कामो की भी समीक्षा करनी थी। इस तरह की समीक्षा होती रहती है। उन्होंने कहा कि विधायक के नाते समीक्षा करता रहता हूं।यदि महापौर इसमें शामिल होती है तो मुझे खुशी होगी। आज आयुक्त और अध्यक्ष शामिल हुए है।मेरी अपेक्षा है महापौर शामिल हो।इससे बैठक और उपयोगी साबित होगी। उन्होंने भोपाल में शिकवा शिकायतो पर कहा कि ऐसा कुछ नही हुआ। पिछले दिनों भोपाल में महापौर और आयुक्त की प्रदेशभर की बैठक हुई थी। इसमें पार्षदों का पक्ष नही पहुंच पाया था।इस उद्देश्य से पार्षदगण मिलने गए थे।

मुझे बैठक की सूचना नही : महापौर संगीता तिवारी


बैठक के दौरान पूरे समय अपने कक्ष में महापौर संगीता तिवारी, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, पार्षद विनोद तिवारी, राजकुमार पटेल, हेमंत यादव, अनूप उर्मिल पार्षद प्रतिनिधि नरेश  यादव, सोमेश जडिया सहित अनेक लोग बैठे रहे । मीडिया ने जब बैठक को लेकर सवाल किया तो महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी का कहना था कि मुझे इस बैठक की कोई आमंत्रण सूचना नही थी। शहर के विकास कार्यों को लेकर कोई बैठक हो रही है मुझे सूचना होती तो जरूर शामिल होती। हमारे भाजपा परिवार की ही बैठक है।  

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive