Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शराबी शिक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित : स्कूल में पहुंचा नशे में ,वीडियो हुआ वायरल

शराबी शिक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित : स्कूल में पहुंचा नशे में ,वीडियो हुआ वायरल

तीनबत्ती न्यूज : 06 जुलाई, 2024

मंदसौर : मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के  विकासखंड गरोठ संकुल शा.बा.उमावि, शामगढ़ अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल खजुरीपंथ मे पदस्थ शिक्षक श्याम सुंदर मेहर शराब पीने का शोक  रखता है। हद तो तब हो गई जब शिक्षक श्याम सुन्दर शराब के नशे मे टुन्न होकर शिक्षा के मंदिर मे पहुंच गया और शासकीय कर्तव्यों के दौरान शराब पीकर गाली गलोच की गई तथा अपशब्दों का प्रयोग किया गया। कल 5 जुलाई को शिक्षक की इस हरकत पर गांववाले पुलिस थाना शामगढ़ पहुचे और कानूनी कार्यवाही की मांग की।

Sagar : लापरवाह पटवारी को एसडीएम ने किया सस्पेंड

__________

शराबी शिक्षक का वायरल वीडियो

_____

इधर सोशल मिडिया पर शिक्षक के द्वारा शराब पीकर टुन्न होते का विडिओ वायरल होने के बाद मंदसौर कलेक्टर द्वारा मामला संज्ञान मे लिया। उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियमों क विरूद्ध है, अतः शिक्षक को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 के निहित प्रावधानों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भानपुरा किया जाता है। निलंबन अवधि में शिक्षक को शासन नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।


___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive