मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन बहुत जल्द सागर में हवाई सेवा शुरू करेंगे ▪️ मुख्यमंत्री एवम विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को सागर आने का न्योता दिया विधायक शैलेंद्र जैन ने

मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन बहुत जल्द सागर में हवाई सेवा शुरू करेंगे

▪️ मुख्यमंत्री एवम विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को सागर आने का न्योता दिया विधायक शैलेंद्र जैन ने

तीनबत्ती न्यूज : 19 जुलाई ,2024

सागर।विधायक शैलेंद्र जैन ने भोपाल प्रवास के दौरान मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव से मुलाकात कर उनसे सागर को हवाई यातायात से जोड़ने का आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि सागर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने मंच के माध्यम से सागर को हवाई यातायात से जोड़ने की घोषणा की थी,परंतु अभी राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के कुछ शहरों में हवाई सेवा को शुरू किया गया है परंतु इसमें सागर को शामिल नहीं किया गया है। इस विषय को लेकर विधायक जैन ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को उनकी घोषणा का स्मरण कराते हुए सागर में हवाई सेवा शुरू करने की बात कही जिस पर मुख्यमंत्री डा यादव ने विधायक जैन को आश्वस्त किया कि सागर को हवाई यातायात से जोड़ना हमारी प्राथमिकता में शामिल हैं और बहुत जल्द हम इस पर अमल करेंगे।


यह भी पढ़ेSagar : नए बस स्टेंड से ही होगा बसों का संचालन: हाईकोर्ट से स्टे हटा : निर्धारित रूट से ही चलेंगी बस ▪️नए बस स्टेंड पर होंगी सुविधाएं मुहैया : कलेक्टर दीपक आर्य

इसके अतिरिक्त उन्होंने मुख्यमंत्री को नगर में चल रहे विकास कार्यों से अवगत कराया तथा उन्हें सागर आने का न्योता दिया इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित थे विधायक जैन ने उन्हें भी सागर आने का न्योता दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।का

विकास कार्यों हेतु राशि की मांग को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मिले विधायक शैलेंद्र जैन

 

विधायक शैलेंद्र जैन ने शुक्रवार को भोपाल प्रवास के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात कर सागर नगर में विभिन्न निर्माण कार्य हेतु राशि प्रदान करने की मांग की उन्होंने मंत्री  से सागर नगर में कायाकल्प योजना अंतर्गत सड़क निर्माण हेतु राशि जारी करने की मांग की ताकि नगर की जो सड़के शेष रह गई है उनका भी निर्माण किया जा सके। 

यह भी पढ़ेSagar : जनजातीय कार्य विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर संदीप जैन रिश्वत के मामले में सजा : 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था लोकायुक्त पुलिस ने

इसके अतिरिक्त विशेष निधि अंतर्गत किशोर न्यायालय में प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासो की बाहरी संरचनात्मक कार्यो जैसे सड़क निर्माण सहित अन्य मूलभूत संरचना के कार्य के पूर्ण करने हेतु 7 करोड़ रुपए की राशि की मांग की। इसके अलावा सामुदायिक भवन तथा संजय ड्राइव स्थित रानी झलकारी बाई पार्क में रानी झलकारी बाई की प्रतिमा स्थापना हेतु 1- 1 करोड़ रुपए की राशि प्रदान करने के संबंध में चर्चा की।  मंत्री श्री विजयवर्गीय ने अविलंब अधिकारियों को निर्देशित करते हुए इस राशि को जारी करने की बात कही।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें