श्री रुद्र महायज्ञ,श्री शिव महापुराण व पार्थिव शिवलिंग निर्माण हेतु ध्वज एव भूमिपूजन संपन्न

श्री रुद्र महायज्ञ,श्री शिव महापुराण व पार्थिव शिवलिंग निर्माण हेतु ध्वज एव भूमिपूजन संपन्न 


तीनबत्ती न्यूज : 28 जुलाई ,2024          

सागर : उप नगरीय क्षेत्र मकरोनिया स्थित वैदिक वाटिका में श्री रूद्र महा यज्ञ की आयोजक सांसद लता गुड्डू वानखेड़े ने बताया कि ब्रह्मलीन संत पंडित श्री देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी महाराज के कृपा पात्र एवं, गृहस्थ संत डॉ अनिल शास्त्री जी  के प्रिय शिष्य परम श्रद्धेय पूज्य संत केशव गिरि जी महाराज के पावन सानिध्य में वैदिक वाटिका मे 10 अगस्त से 12 अगस्त तक विश्व एवं राष्ट्र कल्याण की भावना से तीन दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ श्री शिव महापुराण सत्संग एवं असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण महारूद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के लिए आज श्री गणेश में ध्वज पूजन डॉ अनिल शास्त्री जी महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ।भूमिपूजन मे गौरी गणेश पूजन के साथ मे कन्या पूजन करके ध्वज की स्थापना की  गई।, 

आयोजन को लेकर बैठक

आयोजन के तैयारियों को लेकर  पूज्य महाराज जी के अध्यक्षता में  विशेष बैठक संपन्न हुई । बेठक में मुख्य रूप से नारयावली विधानसभा क्षेत्र क विधायक प्रदीप लारिया , डॉ अनिल तिवारी, डॉ राजेंद्र यादव, नगर पालिका मकरोनिया के अध्यक्ष मिहीलाल जी,दद्दा शिष्य मंडल के वरिष्ठ गुरूभाई डॉक्टर सुखदेव मिश्रा सासंद लता वानखेड़े उत्तम सिंह ठाकुर अभिषेक गौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी  नगर पालिका, अंशुल सिंह परिहार राजा रिक्षारिया शारदा बाई खटीक, मिश्री चंद गुप्ता,विजय पटेल, गुड्डू वानखेडे,राकेश तिवारी रितेश तिवारी , वैदिक वानखेडे पार्षद विवेक संक्सेना पार्षद विजय गौतम, नर्रू ठाकुर महेंद्र सिंह, इन्जीनियर महेन्द्र गोस्वामी हेमंत रैकवार नितिन रठौर आदि  उपस्थित रहे।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें