Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नगरीय प्रशासन मंत्री से मिलीं महापौर: लैंडमार्क कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की, पौधरोपण की भी दी जानकारी

नगरीय प्रशासन मंत्री से मिलीं महापौर:  लैंडमार्क कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की, पौधरोपण की भी दी जानकारी


तीनबत्ती न्यूज : 19 जुलाई ,2024

सागर। शुक्रवार को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सागर महापौर संगीता तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने भोपाल में भेंट की। इस दौरान महापौर ने मंत्री को बताया कि आपसे प्रेरणा लेकर हम भी सागर नगर निगम क्षेत्र में 1 से डेढ़ लाख पौधों का रोपण करवा रहे हैं। खाली पड़ी हुई जगह पर प्रतिदिन पौधे रोपे जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नगर निगम का सर्वाधिक व्यय बिजली बिल में होता है। यदि सोलर ऊर्जा की व्यवस्था हो सके तो निगम के खर्चे कम होंगे। इस पर  मंत्री ने कहा कि डीपीआर प्रस्तुत करें। 

यह भी पढ़ेSagar : नए बस स्टेंड से ही होगा बसों का संचालन: हाईकोर्ट से स्टे हटा : निर्धारित रूट से ही चलेंगी बस ▪️नए बस स्टेंड पर होंगी सुविधाएं मुहैया : कलेक्टर दीपक आर्य


धीमी गति से काम लैंडमार्क कम्पनी का

महापौर  ने बताया कि स्मार्ट सिटी के माध्यम से शहर में काम कर रही लैंडमार्क विक्ट्री वन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा निर्माण में लेटलतीफी और मनमानी की जा रही है। कई सड़कें अधूरी पड़ी हैं। पुराना काम भी घटिया क्वालिटी का किया है। आपने तिली चौराहा से न्यू आरटीओ तक की जिस सड़क की चौड़ाई 10 से बढ़ाकर 18 मीटर करने के निर्देश दिए थे, उसका काम भी बेहद धीमी गति से चल रहा है। बार बार बंद भी किया जा रहा है। पूरा शहर लैंडमार्क कंपनी के काम से परेशान है। कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग महापौर ने की। इस पर  मंत्री ने कहा कि एक लेटर पर आप सब भेज दें, कंपनी के खिलाफ यह कार्रवाई की जाएगी।



यह भी पढ़े : Sagar : जनजातीय कार्य विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर संदीप जैन रिश्वत के मामले में सजा : 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था लोकायुक्त पुलिस ने


महापौर ने एक अन्य मांग रखते हुए कहा कि चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि सीधे बिजली बिलों के भुगतान के एवज में एमपीईबी को न भेजी जाए। उनके कई मीटर बंद पड़े हैं।पर बिल लगातार आ रहा है। इससे निगम को नुकसान हो रहा है, राशि सीधे निगम को मिले। निगम अपने स्तर पर वास्तविक बिलों का भुगतान तुरंत करेगी। नगर निगम के नए भवन का लोकार्पण माननीय मंत्री के कर कमलों से ही कराने के लिए महापौर ने उन्हें सागर आने के लिए भी आमंत्रित किया, जिस पर उन्होंने जल्दी ही सागर आने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रिशांक तिवारी, शुभम नामदेव , टिंकु साहू , निष्कर्ष दुबे , नमन चौबे आदि मौजूद थे।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive