Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बुध ग्रह का सिंह राशि में गोचर : जाने किन राशियों पर पड़ेगा असर ▪️पंडित अनिल पांडेय

बुध ग्रह का सिंह राशि में गोचर : जाने किन राशियों पर पड़ेगा असर

▪️पंडित अनिल पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 21 जुलाई ,2024

भुवन विजय पंचांग के अनुसार  21 जुलाई को 7:51 सायंकाल पर बुध ग्रह कर्क राशि से सिंह राशि में प्रवेश कर रहा है । लाला रामस्वरूप पंचांग के अनुसार  19 जुलाई को 8:20 रात से बुध ग्रह कर्क राशि से सिंह राशि में गोचर करेगा । इसका सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है  । इसका सभी राशियों पर प्रभाव के बारे में अब मैं आपको बताने जा रहा हूं ।

बुध ग्रह के सिंह राशि में गोचर का विभिन्न राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है। सामान्य तौर पर, बुध के सिंह राशि में प्रवेश का राशिफल इस प्रकार हो सकता है:

यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 22 जुलाई से 28 जुलाई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

मेष राशि: संतान के लिए अच्छा समय । व्यवसाय और करियर में उन्नति की संभावना। संवाद कौशल में सुधार होगा।

वृषभ राशि : आपके सुख में वृद्धि होगी । शिक्षा और यात्रा के लिए अच्छा समय। 

मिथुन राशि : आर्थिक मामलों में सुधार। भाग्य से सामान्य मदद प्राप्त होगी

कर्क राशि : धन प्राप्त की संभावना बढ़ेगी । व्यापार  में उन्नति होगी ।  

सिंह राशि : आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता में वृद्धि। व्यक्तिगत विकास।

कन्या राशि : स्वास्थ्य में सुधार। मानसिक शांति प्राप्त होगी।

तुला राशि : मित्रों से सहयोग मिलेगा। धन लाभ प्राप्त होगा ।  सामाजिक जीवन में सक्रियता।

यह भी पढ़ेSagar: सागर जिले में प्रशासनिक फेरबदल : के सागर,बीना, देवरी , बंडा और मालथोन के SDM बदले

वृश्चिक राशि : करियर में नई संभावनाएं। प्रतिष्ठा में वृद्धि।

धनु राशि : उच्च शिक्षा और विदेश यात्रा के अवसर। धार्मिक गतिविधियों में रुचि।


यह भी पढ़े जबलपुर में बनेगा टेक्सटाइल का अत्याधुनिक स्किल डेवलपमेंट सेंटर: सीएम डॉ. यादव ▪️मध्यप्रदेश में सेना के लिये तोप के साथ टैंक निर्माण भी होगा : रक्षा उपकरण निर्माण क्षेत्र में आएगा 600 करोड़ रूपये का निवेश ▪️ जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में हुआ 67 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और भूमि-पूजन: 12 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार


मकर राशि : वित्तीय स्थिरता। भाग्य आपका साथ देगा भाई बहनों से संबंध ठीक रहेगा ।

कुंभ राशि : साझेदारी में सुधार। विवाह या नई साझेदारी का योग। व्यापार में वृद्धि ।

मीन राशि : मानसिक कष्ट में कमी । शत्रु शांत रहेंगे । स्वास्थ्य में सुधार।


ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है और व्यक्तिगत राशिफल पर सटीक प्रभाव जानने के लिए कुंडली का विश्लेषण करना जरूरी है।मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive