Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शरद कांत सोनी बने रोटरी क्लब सागर सेंट्रल के नए अध्यक्ष व डा विनोद ठाकुर सचिव : रक्तदान शिविर किया आयोजित

शरद कांत सोनी बने रोटरी क्लब सागर सेंट्रल के नए अध्यक्ष व डा विनोद ठाकुर सचिव : रक्तदान शिविर किया आयोजित


तीनबत्ती न्यूज : 02 जुलाई ,2024

सागर: रोटरी इंटरनेशनल का नया सत्र 1 जुलाई से आरंभ होता है ।रोटरी क्लब सागर सेंट्रल के नए सत्र की शुरुआत 1 जुलाई से हो गयी है । इसमें किये जाने वाले सेवा सेवा प्रकल्पों की रूप रेखा बनाने के लिए विशेष सभा की बैठक का आयोजन विगत दिनों किया गया ।  नए सत्र 2024-25 के लिए अध्यक्ष पद हेतु रो शरद कांत सोनी का,  सचिव हेतु रो डा विनोद ठाकुर व कोषाध्यक्ष हेतु रो माधव सोनी का मनोनयन किया गया । आगामी सत्र 2025-26 के लिए अध्यक्ष रो अभिनय जैन को मनोनीत किया गया है।  इस बर्ष के सफल संचालन के लिए संचालक मंडल का गठन भी किया गया। रोटरी के नए सत्र में सेवा प्रकल्पों की श्रृखंला में रक्तदान  शिविर, डाक्टर्स का सम्मान समारोह, चिकित्सा उपकरण बैंक /प्राकृतिक चिकित्सा प्रकल्प,  जैसे अनेकों सेवाभावी प्रकल्पों को मूर्तरूप देने की योजना है  । साथ ही पर्यावरण सुरक्षा हेतु इस सीजन में पौधों को लगाने के साथ ही उन्हें विशेषकर उन्हें बड़ा करने जिम्मेदारी भी सदस्यों को दी जाएगी  जिससे कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने का वास्तविक लक्ष्य हासिल हो सके । इस अवसर पर असिस्टेंट गवर्नर रो अमित गुप्ता, रो , रो सुभाष कंडया, रो संजय अग्रवाल, रो राजीव चौधरी, रो प्रदीप राधेलीय, रो आजाद जैन, रो विजय भूषण वर्मा , रो दिलीप  कोरी, रो राजीव खंडेलवाल, रो राजेश मिश्रा, रो विनोद ठाकुर  सम्मिलित हुए ।

रक्तदान शिविर का आयोजन

रोटरी के नये सत्र 24-25 के प्रथम दिन सागर में रोटरी के पाँचो क्लब सागर सेंट्रल , सागर मेन,सागर फ़ीनिक्स ,सागर सुकून ,सागर ग्रैंड के संयुक्त तत्वावधान में  डॉ राय हॉस्पिटल, सागर के ब्लड बैंक  में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें क़रीब 27 यूनिट रक्त दान किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती अनु जैन ने सभी को रक्तदान में महत्व के बारे में बताया। डा राय ने दीप प्रज्वलित कर कैंप का शुभारंभ किया। सभी क्लबो के अध्यक्ष सचिव एवं क्लब के सदस्य उपस्थित रहे । रोटरी क्लब सागर सेंट्रल के अध्यक्ष रो शरद कांत सोनी ने रक्त दान के महत्व को बताया, आभार  रो नमन समैया ने प्रकट किया, इस अवसर पर असिस्टेंट गवर्नर रो अमित गुप्ता, रो , रो आजाद जैन, रो विजय भूषण वर्मा, रो शिव भीमसरिया, रो अभिनय जैन, रो अमित वर्मा, रो अनुराग चौधरी, रो अशोक सोनी, रो माधव सोनी, सहित सभी क्लबों के रोटेरियन सदस्य सम्मिलित हुए 

___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive