Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Unesco world heritage convention 2024 : यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज कन्वेंशन में प्रतिनिधित्व करेंगी डॉ. नीलिमा पिंपलापुरे

Unesco World Heritage Convention 2024 : यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज कन्वेंशन में प्रतिनिधित्व करेंगी डॉ. नीलिमा पिंपलापुरे


तीनबत्ती न्यूज: 18 जुलाई ,2024
सागर : सागर एवं बुंदेलखंड के लिए यह अत्यंत गौरव की बात है कि समाजसेवी, लेखिका डॉ. नीलिमा पिंपलापुरे का चयन नई दिल्ली में 21 जुलाई से होने वाले यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज कन्वेंशन (unesco world heritage convention 2024 ) के लिए हुआ है। वह विश्व पटल पर मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने जा रही है।

भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय एवं यूनेस्को के नेतृत्व में 46 वे यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज कन्वेंशन का आयोजन नई दिल्ली के "भारत मंडपम"  में 21 जुलाई से 31 जुलाई तक किया जा रहा है।  जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस कन्वेंशन में विश्व भर के वह  गणमान्य शामिल होंगे जिन्होंने धरोहर, प्राचीन स्मारकों,  अपनी संस्कृति को सहेजने एवं संरक्षण देने का कार्य किया है।  इस कन्वेंशन के लिए भारत के प्रत्येक प्रदेश से पांच प्रतिनिधि चुने गए हैं। जिसमें डॉक्टर नीलिमा पिंपलापुरे मध्य प्रदेश की ओर से चुनी गई  हैं।  यह सागर एवं बुंदेलखंड के लिए गौरव की बात है ।

"बुंदेलखंड- द हार्टबीट आफ इंडिया" में बुंदेलखंड का चित्रण

गौरतलब है कि बुंदेलखंड की धरोहर ,  संस्कृति को विश्व स्तर पर पहुंचाने हेतु डॉक्टर नीलिमा पिंपलापुरे ने अपनी पुस्तक "बुंदेलखंड- द हार्टबीट आफ इंडिया"  के माध्यम से बहुमूल्य धरोहर का अत्यंत सचित्र वर्णन किया है। इस पुस्तक से हमारे बुंदेलखंड के प्राचीन  किले, मंदिर एवं संस्कृति को संपूर्ण विश्व में पहचान मिल रही है। डॉ नीलिमा के इस प्रयास को मध्य प्रदेश के पर्यटन संस्कृति विभाग ने भी सराहा है एवं प्रचार प्रसार में सहयोग किया है

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

   


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive