Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भगवान बाबा अवतार, संकल्प और सेवा का जीवंत उदाहरण हैं : रीता अवस्थी ▪️ध्वजारोहण के साथ सेवा दल प्रशिक्षण हुआ, सागर दमोह से दो सौ भक्त हुए शमिल

भगवान बाबा अवतार, संकल्प और सेवा का जीवंत उदाहरण हैं : रीता अवस्थी

▪️ध्वजारोहण के साथ सेवा दल प्रशिक्षण हुआ, सागर दमोह से दो सौ भक्त हुए शमिल


तीनबत्ती न्यूज : 28 जुलाई ,2024

सागर। श्री सत्य साईं संगठन जिला सागर द्वारा प्रशान्ति सेवा प्रशिक्षण रविवार 28 जुलाई को आयोजित किया गया। सबसे पहले ओंकारं और गायत्री मंत्र के साथ ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद दीप प्रज्जवलन श्री मती आशा पिंपलापुरे ताई व पदाधिकारियों ने किया। इसके बाद वेदपाठ और भजन के साथ सागर-दमोह से सेवा में जाने वाले भक्तों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। 


सागर जिले से 127 पुरुष एवं 93 महिला सेवादल जिसमें दमोह जिला से 11 पुरुष व 4 महिला सेवादल द्वारा प्रशिक्षण में भाग लिया गया। प्रान्त से श्रीमती रीता अवस्थी ने भगवान बाबा का अवतार, संकल्प और सेवा का जीवंत शब्द चित्र खींच कर नए भक्तों को संपूर्ण जानकारी दी। श्रीमती अनिता धाकड़ ने कहा कि महिला यदि सेवा करती है तो वह हर जगह घर जैसा ही सेवा कार्य कर मिसाल पेश करती है। वह कई जिम्मेदारियां उठाते हुए भी बेहतर सेवा करती है। श्रीमती नीरजा समाधिया ने कहा कि बाबा का कार्य और इसमें हमारा शामिल होना अपने पुण्य कर्म का प्रमाण है। श्री सजल श्रीवास्तव ने सेवा की पावनता पर जोर दिया तो श्री प्रीतेश सक्सेना ने स्कार्फ एवं बैज को केवल सेवा के समय धारण करने के बारे में बताया। श्री बी.के.गुरु और श्री सरवन यादव ने प्रशांति सेवा स्थानों से परिचय कराया। 



सुश्री हेमलता रिछारिया एवं श्रीमती करुणा गुरु ने बातचीत करने, पहनावा व सादगी पर जोर दिया। डॉ निकिता पिम्पलापुरे द्वारा महामंगल आरती से समापन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री श्रीराम दुबे, संयोजक श्री जितेंद्र यादव, डॉ प्रेम चतुर्वेदी, जिला आध्यात्मिक प्रभारी कीर्ति दुबे, जिला डाटा फेसिलेटर श्री अनिल शर्मा, जिला सेवा समन्वयक दमोह श्री सतीश गुप्ता, खुरई समिति संयोजक रीतेश दुबे, हनौता पारीक्षत समिति संयोजक श्री कृपाल यादव, बीना से लालचंद मेघवानी, देवरी से डॉ शिवम रिछारिया, गढ़ाकोटा से श्री राजेंद्र साहू, दीक्षा दुबे, पूनम राजपूत, प्रिया विश्वकर्मा, ज्योति ध्यान प्रभारी शिवानी यादव, श्री मती प्रीति चतुर्वेदी, शौर्या चतुर्वेदी, मालती साहू, प्रकाश राजपूत, ऋषिका विश्वकर्मा सहित कई भक्त उपस्थित थे।आभार श्री संजीव सुहाने ने व्यक्त किया।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive