Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Narmadapuram Accident News : नर्मदापुरम में टवेरा गाड़ी टकराई पेड़ से:5 की मौत, 6 घायल : शादी समारोह से लौट रहे थे रात में

Narmadapuram Accident News : नर्मदापुरम में टवेरा गाड़ी टकराई पेड़ से : 5 की मौत, 6 घायल : शादी समारोह से लौट रहे थे रात में

तीनबत्ती न्यूज : 10 जुलाई,2024

नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को भीषण हादसा हो गया ।शादी समारोह से वापस लौट रही एक टवेरा कार पिपरिया के सांडिया के पास अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गई। जिसमें 11 में से पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद नर्मदापुरम रेफर कर दिया गया है.कार का ऊपरी हिस्सा पेड़ की डाल से रगड़ता हुआ निकला। इस वजह से सभी के सिरों में चोट आई है।

लोकायुक्त पुलिस ने कृषि विभाग के क्लर्क को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

सभी नरसिंहपुर जिले के 

यह सड़क हादसा  मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 2 बजे पिपरिया में साड़िया रोड पर हुई। मृतकों में 3 पिपरिया, 1 बरमान, नरसिंहपुर निवासी है। 5वें की पहचान नहीं हो पाई है। पिपरिया सिटी थाने के एसआई एमएस बट्टी ने बताया कि घायलों को गाड़ी के कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। पुलिस मौके पर है। मामले की जांच की जा रही है।



नर्मदापुरम के प्राइवेट नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टर ऋत्विक यादव ने बताया कि करेली गाडर निवासी आयुष शर्मा (23) वेंटिलेटर पर है। पिपरिया निवासी ऋषभ चौरसिया भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। पिपरिया के ही आदर्श चौरसिया (24) व हर्षित विश्वकर्मा (24) और मयंक सोनी (19) निवासी करेली गाडरवाड़ा का इलाज चल रहा है। 5 घायलों को नर्मदापुरम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


_______

देखे : Video: बुलडोजर पर निकला दूल्हा बारात लेकर : ससुराल ने उड़ाया था मजा


_____________

सामने से कार आने पर हुआ हादसा 

पिपरिया निवासी घायल आदर्श चौरसिया का कहना है, 'साड़िया में रिश्ते के चाचा नीरज चौरसिया की शादी थी। वहां से ही पिपरिया लौट रहे थे। गाड़ी आयुष शर्मा चला रहा था। मैं पीछे बैठा हुआ था। हमारी गाड़ी नॉर्मल स्पीड में थी। सामने अचानक से कार आ गई। आयुष कंट्रोल नहीं कर पाया और टवेरा खेत में घुस गई।'


इनकी हुई मौत, ये हुए घायल

ये हुए घायल: 

• शोभित राजपूत (20), पिपरिया

• ऋषभ चौरसिया (22), पिपरिया

• दिनेश साहू (22), पिपरिया

• हर्षित विश्वकर्मा (21), पिपरिया

• मयंक सोनी (19), करेली, नरसिंहपुर

• आदर्श चौरसिया, पिपरिया

इनकी हुई मौत

• मयंक चौरसिया (22), पिपरिया

• अमन मालवीय (21), पिपरिया

▪️ आयुष शर्मा (25), करेली, नरसिंहपुर

 ▪️श्रेयांश जैन (23) बरमान, नरसिंहपुर

• प्रदुम्न अग्रवाल (26), करेली, नरसिंहपुर


___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive