नगर निगम आयुक्त के साथ हुई ऑटो यूनियन की बैठक मैं ऑटो किराया निर्धारण के संबंध में हुई चर्चा
जिला ऑटो यूनियन के अध्यक्ष पप्पू तिवारी के साथ आटो यूनियन के पदाधिकारी ने निगम कार्यालय पहुंचकर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री से मुलाकात कर ऑटो यूनियन द्वारा नया बस स्टैंड राजघाट रोड और भोपाल रोड स्थित नया बस स्टैंड क्रमांक 2 तक सवारियों को लाने ले जाने के लिए ऑटो किराया निर्धारण कर उसकी सूची सौंप कर यह बात स्पष्ट की है कि ऑटो संचालकों द्वारा नए बस स्टैंड तक सवारी लाने ले जाने में अनाप-शनाप वसूली संबंधी जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं उनका वह स्पष्ट शब्दों में खंडन करते है और स्पष्ट करते हैं कि ऑटो किराया प्रति स्टॉप प्रति सवारी दस रूपय निश्चित है।
नया बस स्टेण्ड राजघाट रोड के लिये आटो किराया निर्धारण सूची इस प्रकार है
प्रशासन द्वारा राजघाट रोड सागर पर प्रांरभ किये गये नये मुख्य बस स्टेण्ड पर सवारियों के आवागमन हेतु जिला आटो रिक्शा यूनियन कमेटी ने किराया सूची का निर्धारण किया है। जो इस प्रकार है:
1. तालाब वाले पुराने बस स्टेण्ड, गोपालगंज आटो स्टेण्ड, सिविल लाईन आटो स्टेण्ड से राजघाट रोड पर बने नये बस स्टेण्ड तक किराया-20/- रू. पर सवारी / पूरा आटो 100/- 20+100।
2. कटरा मस्जिद से राजघाट रोड पर बने बस स्टेण्ड तक का आटो रिक्शा किराया- 30/- रू. पर सवारी पूरा आटो 150/- 30+150
3. सदर, झांसी बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन क्र. 1,2 से राजघाट रोड पर बने नये बस स्टेण्ड तक किराया- 40/- रू. पर सवारी पूरा आटो 200/- 40+200
4भाग्योदय हॉस्पिटल स्टेण्ड मोतीनगर थाना चौराहा बड़ा बाजार से राजघाट रोड पर बने नये बस स्टेण्ड तक किराया- 40/- रू. पर सवारी पूरा आटो 200/- 40+200
नया बस स्टेण्ड, भोपाल रोड के लिये आटो किराया निर्धारण सूची
भोपाल रोड सागर पर प्रांरभ किये गये नये मुख्य बस स्टेण्ड पर सवारियों के आवागमन हेतु जिला आटो रिक्शा यूनियन कमेटी ने किराया सूची का निर्धारण किया है। जो इस प्रकार है:
1.सदर, झांसी बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन क्र. 1,2 से नये बस स्टेण्ड भोपाल रोड तक किराया- 20/- रू. पर सवारी / पूरा आटो 100/- 20+100
2. पुराने तालाब बस स्टेण्ड, गोपालगंज, मेडीकल कॉलेज से नया बस स्टेण्ड भोपाल रोड तक किराया- 30/- रू. पर सवारी पूरा आटो 150/- 30+150
3. कटरा मस्जिद से नये बस स्टेण्ड भोपाल रोड तक किराया- 20/- रू. पर सवारी पूरा आटो 100/- 20+100
निगम आयुक्त के साथ हुई बैठक में उनकेसाथ उपाध्यक्ष श्री इकबाल खान, श्री पवन खटीक, सचिव श्री राजेश शुक्ला, श्री मोनू खान, महासचिव राजकुमार प्रजापति, सुंदर यादव, राजकुमार साहू ,सहित ऑटो यूनियन ऑटो के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें