भारी बारिश से रेलवे ट्रेक पर मिट्टी – मुरम जमा : बीना-सागर-कटनी रेलवे मार्ग 4 घंटे प्रभावित ▪️सागर के गिरवर स्टेशन के पास की घटना

भारी बारिश से रेलवे ट्रेक पर मिट्टी – मुरम जमा : बीना-सागर-कटनी रेलवे मार्ग 4 घंटे प्रभावित

▪️सागर के गिरवर स्टेशन के पास की घटना


तीनबत्ती न्यूज : 23 जुलाई ,2024

सागर । सागर जिले में बीती रात्रि से हो रही भारी बारिश से रेलवे यातायात प्रभावित हुआ है। सोमवार रात हुई बारिश के कारण बीना-सागर-कटनी रेलवे मार्ग पर मंगलवार को सागर जिले के  गिरवर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर मिट्टी और मुरम खिसक गई। मिट्टी और मुरम ट्रैक पर आने से रेल यातायात प्रभावित हुआ। दो से तीन फुट तक मिट्टी और मलबा जमा हो गया और आसपास पानी भी भर गया।  घटनाक्रम की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। ट्रैक से मलबा हटाने की मशक्कत शुरू की गई। जेसीबी मशीन के सहारे से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक से मलबा हटाया जा सका। जिसके बाद रेल यातायात बहाल हो सका।

यह भी पढ़े : केबिनेट में नई आईटी पॉलिसी को मंजूरी : रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को ढाई सौ रुपए का गिफ्ट : एक अगस्त को खाते में होंगे जमा ▪️उच्च शिक्षा विभाग के 7 क्षेत्रीय कार्यालयों के सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति ▪️सीएम डॉ. यादव की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णय

____________

देखे : वीडियो गिरवर  के पास रेलवे ट्रेक पर मलबा हटाते कर्मचारी

____________

तीसरी लाईन और ओवर ब्रिज का लगा है काम

बीना-सागर-कटनी रेलमार्ग पर। तीसरी लाईन का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही ओवर और अंडर ब्रिज का काम लगा हुआ है। सागर जिले के गिरवर रेलवे स्टेशन के पास तीसरी लाइन और ओवर ब्रिज का काम चल रहा है। रात में हुई बारिश के कारण ट्रैक के बाजू का मलबा पानी में खिसक गया। जिससे मुरम और मिट्टी अप और डाउन ट्रैक पर आ गई। गैगमेन ने रेलवे ट्रैक पर मलबा देखा तो ट्रेनों को रोका। अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़े MP: गैर शिक्षकीय कार्य में लगाये गये शिक्षकों को स्कूलों में वापस भेजने के निर्देश , अन्यथा होगी कार्यवाई


रेलवे ट्रैक पर आए मलबा को हटाते हुए कर्मचारी 

रेलवे कर्मचारियों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगो ने जेसीबी की मदद से ट्रैक से मलबा हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान ट्रैक पर पानी भी भरा रहा। ट्रैक पर मलबा आने से करीब चार घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। इस दौरान कामायनी एक्सप्रेस, बिलासपुर एक्सप्रेस, राजरानी एक्सप्रेस,जम्मू तवी समेत अन्य गाड़ियां प्रभावित हुईं। रेलवे ट्रैक पर मेंटेनेंस का काम अभी जारी है


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


                                                             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें