इक्कीसवां पुण्य विवाह समारोह गढ़ाकोटा में संपन्न हुआ : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने दिया आशीर्वाद ▪️देवरी में 221 जोड़ो का विवाह कार्यक्रम संपन्न

इक्कीसवां पुण्य विवाह समारोह गढ़ाकोटा में संपन्न हुआ : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने दिया आशीर्वाद

▪️देवरी में 221 जोड़ो का विवाह कार्यक्रम संपन्न


तीनबत्ती न्यूज : 15 जुलाई, 2024
सागर : मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में विभिन्न विधान सभाओं में आज विवाह सम्मेलन संपन्न हुए जिसमें रहली विधानसभा में भी विवाह सम्मेलन भव्यता के साथ संपन्न हुआ। यहां मध्य प्रदेश शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री और रहली विधान सभा के विधायक श्री गोपाल भार्गव के मार्गदर्शन में 15 जुलाई को इक्कीसवां पुण्य विवाह समारोह संपन्न हुआ। इस योजना के अंतर्गत नगर पालिका गढ़ाकोटा के  खेल परिसर और नटराज सभागार में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दमोह लोकसभा सांसद श्री राहुल सिंह लोधी और अन्य गणमान्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव ने कन्याओं के पैर पखारे और धर्म भाई बने।


प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां 1309 विवाह पंजीयन हुए थे जिसमें 1262 पुण्य विवाह और 47 निकाह सम्पन्न हुए । आम जनता में उत्साह बहुत रहा और  सभी क्षेत्रीय नागरिक विशेष भव्य समारोह के साक्षी बने। नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा और विभिन्न विभाग, पुलिस विभाग,राजस्व विभाग एवं जनपद पंचायत रहली के अधिकारी कर्मचारियों ने आयोजन सफ़ल बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाई । 


इस अवसर पर विधायक श्री गोपाल भार्गव के साथ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री दिनेश लहरिया, जनपद पंचायत रहली अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सुरेश कपस्या, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री धनंजय गुमास्ता, नगर पालिका के पार्षदगण, जनपद पंचायत रहली के जनपद सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।



देवरी में 221 जोड़ो का विवाह कार्यक्रम संपन्न

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 15 जुलाई को देवरी में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में कुल 221 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया, जिसमें 207 जोड़ों ने सात फेरे लिए एवं 14 जोड़ों ने निकाह कबूल किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री बृजबिहारी पटेरिया ने कहा कि वह मध्य प्रदेश शासन का आभार व्यक्त करते है कि उन्होंने यह योजना लाकर आज मुझे कन्यादान दिलाने का अवसर प्रदान किया। 


विधायक श्री बृज बिहारी पटेरिया एवं जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनीता विनीत पटेरिया, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रार्थना महेंद्र खल्ला, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा अलकेश जैन, विधायक  की सुपुत्री प्रियंका पटेरिया, अनुविभागीय अधिकारी मुनव्वर खान ,सीईओ श्रीमती मनीषा चतुर्वेदी ने नव विवाहितों को प्रतीकात्मक रूप से 49 हजार रुपये का चेक एवं तुलसी का पौधा प्रदान किया। विधायक बृज बिहारी पटेरिया द्वारा अपने निजी व्यय से सभी 221 जोड़ों को घड़ी प्रदान की उन्होंने कहा कि इससे यह पता रहेगा कि समय अमूल्य है। कुमारी प्रियंका पटेरिया ने मंच पर संबोधित करते हुए बुंदेलखंडी भाषा में कहा कि सभी भाभी भोजाइयों का मैं हार्दिक स्वागत बंधन अभिनंदन करती हूं।
आभार  संजय चौरसिया द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक बृज बिहारी पटेरिया, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनीता विनीत पटेरिया, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती प्रार्थना महेंद्र खल्ला, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत पटेरिया, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र खल्ला, जनपद सदस्य प्रतिनिधि रामजी दुबे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा अलकेश जैन, प्रियंका पटेरिया, अनुविभागीय अधिकारी मुनव्वर खान, सीईओ श्रीमती मनीषा चतुर्वेदी, थाना प्रभारी संधीर चौधरी ,संजय चौरसिया,  अनिल ढिमोले, पूर्व पार्षद दिलीप नेमा, राजाराम दामले ,उमेश पलिया ,अशोक साहू ,उपाध्यक्ष नईम खान, प्रीतम सिंह राजपूत, डीएस राजपूत सहित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव सहायक सचिव जनपद का स्टाफ उपस्थित रहा।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

 



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive